Rajasthan News: राज्य में ट्री ऑउटसाइड फारेस्ट इन राजस्थान के तहत वन क्षेत्रों के बाहर वृक्षारोपण के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने एवं स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त पर्यावरण की ओर महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है।

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष शिखर अग्रवाल ने बताया कि योजना के तहत अब तक 50 लाख से अधिक पौधों का वितरण किया जा चुका है एवं पारम्परिक वनों के बाहर राज्य के समस्त ज़िलों के वृहद स्तर पर पौधों के वितरण एवं रोपण का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बजट 2023-24 के अंतर्गत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा टीओएफआर योजना की घोषणा की गयी थी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में टीओएफआर योजना के तहत विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं नागरिकों के सहयोग से वृहद स्तर पर पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य में प्रदूषण नियंत्रण करने में अहम भूमिका अदा करने के साथ बेहतर पर्यावरण एवं आमजन को जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत वन क्षेत्र के बाहर गोचर, ओरण, चारागाह एवं विभिन्न शहरी क्षेत्रों के साथ आमजन अपने घरों एवं खेतों पर पौधरोपण कर सकते है।

अधिक संख्या में पौधे लेने पर 50 से 75 प्रतिशत तक रियायत

टीओएफआर योजना के तहत विभागों,संस्थाओं इत्यादि द्वारा बड़ी संख्या में पौधे लेने के लिए रुझान को देखते हुए रियायती दरों पर राज्य सरकार द्वारा पौधे उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत यदि 50 हजार से अधिक एवं 2 लाख तक पौधे लिए जाते है, तो पौधों के लिए नियत दर का 50 प्रतिशत डिस्काउंट एवं 2 लाख से अधिक पौधे लेने पर नियत दर का 75 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के कुल वृक्षावरण में वृद्धि एवं स्वक्छ व प्रदूषण मुक्त पर्यावरण की संकल्पना को साकार करने की दृष्टि से यह योजना एक अनूठा प्रयास साबित होगी।

पौधे ऑनलाइन माध्यम के जरिए लिए जा सकते है। पौधे एवं पौधों की प्रजाति व उपलब्धता की जानकारी वन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना ट्री ऑउटसॉस फारेस्ट इन राजस्थान के तहत विभागों,संस्थाओं एवं आमजन द्वारा पौधे लेने के लिए विभाग की वेबसाइटhttp://aarnayak.forest.rajasthan.gov.in/ या khttp://fmdss.forest.rajasthan.gov.in/ij पौधों की नर्सरीवार एवं प्रजातिवार उपलब्धता की जानकारी के साथ पौधों की मांग प्रस्तुत की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा समस्त ज़िलों की नर्सरियों में विभिन्न प्रजातियों के पौधों को सशुल्क वितरण करने के लिए तैयार करने का कार्य प्रमुखता से किया जा रहा है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें