Rajasthan News: गुलाबी नगरी जयपुर में नवरात्रि से लेकर दीपावली तक पर्यटन का उत्सव अपने चरम पर होगा। इस दौरान पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब सहित आसपास के राज्यों से एक लाख से अधिक पर्यटकों के जयपुर पहुंचने की संभावना है। पर्यटन निगम के होटल, निजी रिसॉर्ट्स और अन्य ठहराव स्थलों पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस 30 दिन की अवधि में लगभग 20 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है।

पश्चिम बंगाल से 50 हजार पर्यटक पहुंचेंगे जयपुर
दुर्गापूजा के बाद पश्चिम बंगाल के पर्यटक धार्मिक यात्रा के लिए राजस्थान का रुख करते हैं। इनमें से करीब 50 हजार पर्यटक नवरात्रि के दौरान जयपुर आएंगे। ये पर्यटक आमतौर पर तीन दिन जयपुर में रुककर खाटूश्याम और पुष्कर जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा करते हैं। वहीं, नवरात्र समाप्ति के बाद दीपावली के लिए गुजरात, दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र से भी 50 हजार पर्यटकों के आने का अनुमान है। दीपावली पर जयपुर के परकोटा क्षेत्र के बाजारों की जगमगाहट और सजावट पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है।
होटलों में बुकिंग शुरू, तैयारियां जोरों पर
पर्यटन निगम की गणगौर होटल सहित अन्य होटल और रिसॉर्ट्स में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पश्चिम बंगाल और गुजरात से आने वाले पर्यटकों के लिए होटल बुकिंग्स पहले ही हो चुकी हैं। गुजरात से 30 से 35 पर्यटकों के समूह ने होटल बुक कराए हैं। पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारी इस मौसम को लेकर उत्साहित हैं और इसे शहर की अर्थव्यवस्था के लिए सुनहरा अवसर मान रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, छानबीन में जुटी पुलिस
- शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में 12 बिदुंओ पर दिशा-निर्देश जारी : शिक्षा की गुणवत्ता, वित्तीय पारदर्शिता और बुनियादी सुविधाओं पर जोर
- ‘बिना सर्वे के नहीं मिलेंगे टिकट…’, अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, कहा- जिताऊ कैंडिडेट को पहली प्राथमिकता
- CG Transfer News : वन विभाग में तबादला, कई CCF और वन संरक्षक हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट…
- स्कूली बच्चों से भरी ऑटो टैक्सी पलटी: हादसे के बाद मची चीख पुकार, 3 घायल, 1 की हालत गंभीर