Rajasthan News: गुलाबी नगरी जयपुर में नवरात्रि से लेकर दीपावली तक पर्यटन का उत्सव अपने चरम पर होगा। इस दौरान पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब सहित आसपास के राज्यों से एक लाख से अधिक पर्यटकों के जयपुर पहुंचने की संभावना है। पर्यटन निगम के होटल, निजी रिसॉर्ट्स और अन्य ठहराव स्थलों पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस 30 दिन की अवधि में लगभग 20 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है।

पश्चिम बंगाल से 50 हजार पर्यटक पहुंचेंगे जयपुर
दुर्गापूजा के बाद पश्चिम बंगाल के पर्यटक धार्मिक यात्रा के लिए राजस्थान का रुख करते हैं। इनमें से करीब 50 हजार पर्यटक नवरात्रि के दौरान जयपुर आएंगे। ये पर्यटक आमतौर पर तीन दिन जयपुर में रुककर खाटूश्याम और पुष्कर जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा करते हैं। वहीं, नवरात्र समाप्ति के बाद दीपावली के लिए गुजरात, दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र से भी 50 हजार पर्यटकों के आने का अनुमान है। दीपावली पर जयपुर के परकोटा क्षेत्र के बाजारों की जगमगाहट और सजावट पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है।
होटलों में बुकिंग शुरू, तैयारियां जोरों पर
पर्यटन निगम की गणगौर होटल सहित अन्य होटल और रिसॉर्ट्स में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पश्चिम बंगाल और गुजरात से आने वाले पर्यटकों के लिए होटल बुकिंग्स पहले ही हो चुकी हैं। गुजरात से 30 से 35 पर्यटकों के समूह ने होटल बुक कराए हैं। पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारी इस मौसम को लेकर उत्साहित हैं और इसे शहर की अर्थव्यवस्था के लिए सुनहरा अवसर मान रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- All time ODI playing XI: हाशिम अमला ने चुने वनडे के 11 दिग्गज, रोहित के नाम गायब, ओपनिंग जोड़ी फिर भी है दमदार
- पत्नी संग चुनावी मैदान में उतरे मनोज तिवारी, सुरभि ने कहा- PM मोदी ने देश और बिहार को बनाया, महिलाएं प्रधानमंंत्री के काम पर वोट करें
- सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन में लगी आग: धुआं उठता देख मचा हड़कंप, रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
- नाली में खून से लथपथ मिली, गाल पर दांतों के निशान… बंगाल में एक बार फिर हैवानियत का शिकार हुई मासूम
- IPL 2026 Trade: संजू सैमसन की CSK में होगी एंट्री! धोनी के जिगरी यार के साथ होगा ट्रेड

