Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद परिसर में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के पोस्टर लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार देर रात विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजूद मस्जिद कमेटी ने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।

मस्जिद कमेटी ने चेताया, 29 अप्रैल से आंदोलन
जमात-ए-इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नाजिमुद्दीन ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बावजूद इसके, कमेटी ने प्रशासन को 27 और 28 अप्रैल तक का समय दिया है। अगर 29 अप्रैल तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो मस्जिद कमेटी आंदोलन शुरू करेगी।
विधायक अमीन कागजी ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग
विधायक अमीन कागजी ने कहा कि “पाकिस्तान मुर्दाबाद पहले भी था, आज भी रहेगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक ने मस्जिद परिसर में प्रवेश कर जनता को गुमराह किया है, जिसका प्रमाण सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है। उन्होंने सरकार से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की।
कांग्रेस विधायक रफीक खान बोले, जरूरत पड़ी तो जाएंगे कोर्ट
कांग्रेस विधायक रफीक खान ने भी इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जयपुर का भाईचारा और अमन-चैन बनाए रखना है। उन्होंने चेताया कि अगर विधायक को बचाने की कोशिश हुई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करनी थी, तो सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाना चाहिए था, न कि इसे एकतरफा राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहिए।
पढ़ें ये खबरें
- फिर आदिवासियों ने पेश की देसी तकनीक की मिशाल : अब पेयजल संकट से निपटने बनाया बांस-बल्लियों का पानी टावर, क्या प्रशासन अब समझेगा अपनी जिम्मेदारी?
- दिल्ली की बदनाम गलियों में हुआ इश्क, प्रेमिका के पीछे-पीछे ग्वालियर पहुंचा आशिक, हो गई मौत, अब शव की सुपुर्दगी की उलझी गुत्थी
- ‘बेटी बचाओ’ सिर्फ ‘ढकोसला’! UP में बच्ची, महिला और युवतियों पर ‘बेलगाम अत्याचार’, सुरक्षा के दावे झूठे, 5 साल की मासूम से रेप, जुल्म पर कब लगेगा लगाम?
- स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों की जर्जर हालत पर हाईकोर्ट सख्त, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक से मांगा शपथपत्र
- एमपी के विकास कार्य की होगी समीक्षा: 10 सीनियर IAS को दी जिम्मेदारी, संभाग में जाकर तैयार करेंगे रिपोर्ट