Rajasthan News: जोधपुर. फलोदी जिले के पीलवा गांव मस्जिद की ढाणी स्थित खेत पर बनी डिग्गी में शुक्रवार दोपहर एक महिला और तीन बच्चों के डूबने से सनसनी फैल गई. परिजन ने ग्रामीणों की मदद से चारों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी.

मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि खेल-खेल में एक बच्चे के डूबने पर उसे बचाने के प्रयास में चारों की मौत हुई होगी. पुलिस ने बताया कि पीलवा गांव में मस्जिद की ढाणी बेग श्रवण मेघवाल पत्नी सोहनी व तीन बच्चों के साथ रहता है.

वह दोपहर में डेढ़ बजे कुछ खेत दूर पिता के घर से लौटा तो खेत पर बनी डिग्गी में पत्नी सोहनीदेवी (26), पुत्र प्रदीप (5), पुत्री मंजू (5) व सुनीता (6-7) माह डूबते दिखाई दिए. चिल्लाने की आवाज सुन पिता-भाई व ग्रामीण वहां आए और चारों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें