ताजपुर में टोंक जिले में रविवार को हुई महिला की हत्या का कोतवाली थाना पुलिस ने तीन दिन में ही खुलासा कर दिया है. उस महिला की हत्या उसकी अपनी मां ने ही किया था. पुलिस ने आरोपी मां विनोद कंवर और पड़ोसी रामकेश उर्फ रामू कुमावत को मंगलवार शाम में गिरफ्तार कर लिया है. पहले इस हत्या का कारण स्पष्ट नहीं था, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया.

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा ने बताया कि रविवार को ताजपुर में टोंक जिले के निवाई थाना क्षेत्र के बीदौली निवासी महिला विजयलक्ष्मी पत्नी कल्याण की हत्या हो गई थी. पहले इस हत्या का कारण न तो स्पष्ट हो पाया था और न ही किसी आरोपी का सुराग मिल रहा था. पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को बुलाकर पूछताछ की, जिसमें चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस को गुमराह करती रही मां
बता दें कि पुलिस ने आरोपी मां विनोद कंवर से कई बार पूछताछ किया था, लेकिन वह हर बार पुलिस को गुमराह कर रही थी. मृत महिला के पोस्टमार्टम के दौरान भी वह वहीं मौजूद रही और परिजनों से प्रॉपर्टी विवाद का हवाला देती रही. मां ने यह भी बताया कि रात को बेटी को तलाशने के बाद भी वह नहीं मिली. पुलिस के सामने वह बार-बार काडू कुमावत पर शक जताती रही. पुलिस ने महिला के शव के साथ मां को भी बीदौली भेज दिया था. लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ, तो पुलिस ने आरोपी मां को गांव से गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, एएसपी राजोरा ने बताया कि विनोद कंवर का पुश्तैनी मकान ताजपुर में है. वह शनिवार शाम को बीदौली से अपनी बेटी विजयलक्ष्मी के साथ मकान की सफाई करने आई थी. घर में पर्याप्त जगह न होने के कारण मां-बेटी और नवासा रामू कुमावत के घर में जाकर रुके. वहीं तीन अन्य नवासियों को दीनदयाल खाती के घर सुला दिया गया. रात करीब दस बजे विजयलक्ष्मी घर से बाहर निकल गई. इस पर विनोद कंवर और रामू कुमावत उसे तलाशने निकले.
तलाश के दौरान विजयलक्ष्मी काडू कुमावत के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मिली. रामू ने जब उलाहना दिया तो विनोद कंवर को गुस्सा आ गया और उसने साथ लाई कुल्हाड़ी से बेटी के दोनों पैरों पर वार कर दिया. उस समय विजयलक्ष्मी और काडू ने अत्यधिक शराब पी रखी थी. यह देख काडू वहां से भाग गया. बाद में विनोद और रामू ने घायल विजयलक्ष्मी को एक खाली घर में घसीटकर पटक दिया और फिर अपने घर जाकर सो गए. पुलिस ने दो दिन तक रामू और काडू से सख्ती से पूछताछ किया जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक