Rajasthan News: जयपुर: शुक्रवार को प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली, जिससे जयपुर सहित कई जिलों में अंधड़ और बारिश हुई. इस बदलाव से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. जयपुर में गुरुवार रात से शुरू हुआ अंधड़ शुक्रवार दोपहर तक जारी रहा, जिससे चारों ओर धूल का गुबार छाया रहा. दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया और कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बौछारें हुईं, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट आई.
इस दौरान, प्रदेश के कोटा, राजसमंद, सीकर, और झुंझुनूं सहित शेखावाटी के इलाकों में भी अंधड़ और बारिश का असर देखने को मिला. सीकर में तेज अंधड़ के कारण धोद थाना क्षेत्र के कासली गांव में एक घर की दीवार ढह गई, जिससे मनोहर कंवर नामक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा जयपाल घायल हो गया. झुंझुनूं के खेतड़ी में देर रात अंधड़ के कारण एक पेड़ टूटकर घर के बाहर सो रहे लोगों पर गिर गया, जिसमें 11 साल की बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई. नाथद्वारा में आकाशीय बिजली गिरने से सोडावास निवासी भैरूलाल डांगी की मृत्यु हो गई. वहीं, जयपुर में तेज आंधी के कारण नगर निगम हेरिटेज में लगा 30 फीट ऊंचा पुराना मोबाइल टावर गिर गया. सौभाग्य से वहां कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
इसके अलावा, राजसमंद, जयपुर के ग्रामीण इलाकों, गंगानगर सहित कई स्थानों पर अंधड़ और बारिश से मौसम सुहावना हो गया. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान धौलपुर में 44.5 डिग्री और चित्तौड़गढ़ में 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 42.4 डिग्री और रात का तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
आज और कल भी मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 8-9 जून को भी बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, आंधी और हल्की बारिश के रूप में जारी रहेगा. वहीं, 10 जून से कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अंधड़ और बारिश की गतिविधियां दर्ज हो सकती हैं, जबकि शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, ये दिग्गज बनने जा रहा नया बैटिंग कोच
- राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है बैंकिंग सिस्टम
- India Mobility Global Expo 2025: एंट्री मुफ्त,पास के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं, जानें कैसे…
- रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर MP सरकार की पहल, क्रेडाई के सुझावों पर उच्चस्तरीय समिति का किया गठन
- किसान आंदोलन : 21 जनवरी को दिल्ली कूच की तैयारी, सरवन पंधेर का ऐलान