Rajasthan News: अजमेर में तीन बच्चों की मां ने दूसरी शादी कर ली। महिला घर से नकदी, जेवरात और बाइक भी साथ ले गई। पीड़ित पति ने बिजयनगर थाने में आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार तारों का खेडा बिजयनगर निवासी अनिल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अनिल कुमार ने शिकायत में बताया कि 21 नवंबर 2008 को भीलवाड़ा निवासी अनित से शादी हुई थी। उनके एक बेटा 14 साल और 11 और 7 साल की दो बेटियां है। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन बाद में अचानक उसकी पत्नी का व्यवहार बदल गया। पति अनिल ने पुलिस को बताया कि अचानक ही उसकी पत्नी अनिता भीलवाड़ा में रहने के लिए दबाव बनाने लगी। परिवार नहीं तोड़ने के कारण वह पत्नी की बात मानकर भीलवाड़ा रहने लगा।
करीब डेढ साल से अनिल की पत्नी वहां रहने वाले संजय सिह से बात करने लगी। पति ने कई बार पत्नी को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। आखिरकार परेशान होकर वह पत्नी व बच्चों को लेकर बिजयनगर आया था। जहां उसकी पत्नी उससे झगड़ा करने और बार-बार जान देने की धमकी देने लगी।
कुछ दिन बाद पत्नी के कहने पर पति ने 4-5 दिन के लिए उसे भीलवाड़ा छोड़ दिया। जहां पत्नी ने बच्चों की टीसी का बहाना बनाया और घर से चली गई। शाम को ससुराल वालों ने फोन पर बताया कि अनिता घर से गायब है। इसके बाद पति ने ससुराल वालों के साथ मिलकर सुभाषनगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
करीब 14 दिन बाद उसकी पत्नी अनिता सुभाषनगर पुलिस थाने में आई और कहा कि उसने संजय सिंह से विवाह कर लिया है। अब वह उसके साथ ही रहेगी। पति अनिल का आरोप है कि उसकी पत्नी अनिता घर से जाते हुए बाइक, जेवरात व 1.35 लाख रुपए भी ले गई। साथ ही उनका तलाक भी नहीं हुआ है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…