Rajasthan News: तीन बच्चों की मां जेवरात लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। यह मामला अजमेर के टॉटगढ़ थाने का है। अब इस मामले में महिला के देवर ने आरोपी और दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार टॉटगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने न्यायालय में इस्तगासा पेश किया है। महिला के देवर ने बताया है कि उसका बड़ा भाई गुजरात में काम करता है। उसकी भाभी तीन बच्चों के साथ रहती है। 8 मार्च को जवाजा थाना क्षेत्र निवासी बन्नाखेड़ा निवासी प्रवीण सिंह, संतोष देवी और चंद्रा देवी उसकी भाभी को बहला फुसलाकर भगा ले गए।
बता दें कि महिला अपने साथ सोने-चांदी के जेवरात समेत 90 हजार रुपए नकद भी चुराकर ले गई है। इस मामले की रिपोर्ट भी थाने पर की गई मगर पुलिस ने जेवरात बरामद तक नहीं किया। जिसके बाद इसकी शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को भी की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जिसके बाद महिला के देवर ने न्यायालय में कार्रवाई की गुहार लगाई।
परिवादी ने आरोपी प्रवीण सिंह पर उसकी भाभी की अश्लील फोटो वायरल करने का भी आरोप लगाया है। जिसके बाद न्यायालय ने टॉटगढ़ थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बता दें कि न्यायालय के सख्त आदेश के बाद ही टॉटगढ़ थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 380, 363, 384 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मोदी सरकार ने ‘राष्ट्रपर्व’ ऐप और वेबसाइट किया लॉन्च, इन कार्यक्रमों की मिलेगी जानकारी
- बांका में दिनदहाड़े 8 बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, 2 महीने पहले जेल से बाहर आया था युवक
- दो युवकों की बेरहमी से पिटाई: बदमाशों ने जमकर बरसाए लात-घूंसे और बेल्ट, VIDEO वायरल
- CG Cyber Fraud: रायपुर के कारोबारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर सवा दो करोड़ की ठगी, टेलीग्राम ऐप के जरिए बनाया शिकार
- कानपुर में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के 7 पहाड़ी कोरवा युवक, काम दिलाने के बहाने ले गए थे दलाल