
Rajasthan News: राजस्थान और तेलंगाना सरकारों ने सोमवार को ऊर्जा क्षेत्र में एक अहम समझौता किया। मुख्यमंत्री निवास पर 1500 मेगावाट सौर ऊर्जा और 1600 मेगावाट थर्मल विद्युत संयंत्र को लेकर आरवीयूएनएल (Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Ltd.) और सिंगरेनी कोलियरीज के बीच एमओयू (MoU) साइन हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह समझौता राजस्थान में बिजली उत्पादन और आपूर्ति की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान, देश का सबसे बड़ा राज्य होने के साथ-साथ सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाओं वाला प्रदेश बन रहा है।

किसानों को दिन में बिजली देने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार 2027 तक प्रदेश के किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है। समझौते के तहत 1600 मेगावाट की थर्मल आधारित परियोजनाएं तेलंगाना में स्थापित की जाएंगी, जिसमें से 800-800 मेगावाट बिजली दोनों राज्यों को मिलेगी। वहीं, राजस्थान में 1500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क विकसित किया जाएगा, जिसके लिए आरवीयूएनएल ने उपयुक्त भूमि का चयन कर लिया है।
6 हजार करोड़ का निवेश, रोजगार के अवसर
राजस्थान में बनने वाले इस सोलर पार्क में लगभग 6 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे राज्य में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इन सभी परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 22 हजार करोड़ रुपये है। सीएम भजनलाल ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024 के तहत राजस्थान ने 2030 तक 125 गीगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य तय किया है। साथ ही, परंपरागत और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 54 हजार मेगावाट विद्युत क्षमता के लक्ष्य को 2031-32 तक हासिल करने की योजना बनाई गई है।
ऊर्जा क्षेत्र में नया अध्याय
तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान की असीमित सौर क्षमता और तेलंगाना की थर्मल ऊर्जा उत्पादन में दक्षता को जोड़ते हुए यह एमओयू ऊर्जा क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखेगा। उन्होंने कहा कि यह सहयोग दोनों राज्यों के लिए सतत विकास और स्वच्छ ऊर्जा के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मददगार होगा।
पढ़ें ये खबरें
- झगड़े और तीखी नोकझोंक का बुरा अंजाम… महिला ने पति की हत्या कर गाड़ दिया घर के पीछे, सरेंडर करने पहुंची थाने
- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के लेटेस्ट एपिसोड में आया ट्विस्ट, टप्पू और सोनू की लव स्टोरी का हुआ The End …
- भोपाल में विद्या भारती प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत: RSS चीफ मोहन भागवत ने किया उद्घाटन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप टेक्नोलॉजी पर फोकस
- छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र: राशन कार्ड और धान खरीदी में अनियमितताओं पर हंगामा, खाद्य मंत्री मंत्री दयालदास बघेल बोले- होगी निष्पक्ष जांच
- सीएम मान तहसीलदारों पर भड़के, कहा – “छुट्टी मुबारक”