![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को राजस्थान में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। सीएम के चेहरे के लिए राजस्थान में राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े, सरोज पांडे को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे आज रात तक जयपुर आ सकते हैं। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार दोपहर तक जयपुर पहुंचेंगे। रविवार को विधायकों के साथ बैठक कर सीएम चेहरे को लेकर चर्चा होगी। जिसके बाद ही राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगेगी।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/Rajnath-Singh-1-1024x576.jpg)
इस बीच एक बार फिर से बाबा बालकनाथ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इससे पहले कल वसुंधरा राजे बेटे दुष्यंत के साथ नड्डा से मिलीं थीं।
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे मंथन के बीच पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत पर बाड़ेबंदी करने जैसे गंभीर आरोप लग रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो राजस्थान में केंद्रीय रेल मंत्री अश्निणी वैष्णव का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा है। रेल मंत्री के अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भी नाम सामने आ रहा है। वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सीएम की रेस से बाहर होने के सवाल पर पार्टी ने इनकार नहीं किया है। वहीं सभी नेताओं का कहना है कि पार्टी जिसे भी मौका देगी वो उनके लिए मान्य रहेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम