Rajasthan News: जयपुर से खाटूश्यामजी (Khatushyamji) जा रही राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की बस में सोमवार को अचानक आग लग गई. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-52 (NH-52) पर सरगोठ (Sargoth) बॉर्डर के पास हुआ. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि चालक और परिचालक की सूझबूझ से बस में सवार 50 यात्री सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे.

जानकारी के अनुसार, जयपुर डिपो (Jaipur Depot) की यह बस जब रींगस (Reengus) के पास पहुंची, तो यात्रियों ने बस से धुआं उठते देखा. कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. यात्री घबराकर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन बस चालक और कंडक्टर ने सतर्कता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
हाईवे पर मचा हड़कंप, यातायात बाधित
आग लगते ही हाईवे पर भीषण जाम लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी.
थोड़ी देर की देरी हो सकती थी घातक
थाना प्रभारी सुरेश कुमार (Suresh Kumar) ने मीडिया को बताया कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे, लेकिन समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अगर आग पर काबू पाने में थोड़ी देर और होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
बस में आग लगने का कारण अज्ञात, जांच जारी
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि इंजन में शॉर्ट सर्किट या डीजल लीक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. मामले की जांच जारी है और विशेषज्ञों की मदद से बस में आग लगने की असली वजह का पता लगाया जाएगा.
पढ़ें ये खबरें
- T20 World Cup 2026: बांग्लादेश से तनाव के बीच सामने आया बड़ा अपडेट, BCCI अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे ICC चेयरमैन जय शाह
- हम तीन अकेली महिलाएं… पिछले कई महीनों से… राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह के घर पर हमला, अनजान शख्स ने कार और गेट पर लगाई आग
- धरती में हुई हलचल, गाय को पहले ही हुआ आभास तो किया कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया दंग, चंद सेकंड बाद जमीन फाड़कर आया सैलाब, Video Viral
- कम हो रही शासन और जनता के बीच की दूरी, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत लोगों के बीच पहुंच रही धामी सरकार
- Rajasthan News: राजस्थान में 9 हजार कॉन्स्टेबलों को मिले नियुक्ति पत्र, अमित शाह बोले- कानून व्यवस्था को मिलेगी नई ताकत

