Rajasthan News: राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट के सांसद राहुल कस्वां आज बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेता कस्वां को पार्टी में शामिल करवाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल कस्वां फिलहाल दिल्ली में हैं।
बता दें कि शुक्रवार को चूरू जिले के राजगढ़ स्थित अपने आवास पर राहुल कस्वां ने शक्ति प्रदर्शन किया था और पार्टी को बगावती तेवर दिखाए थे। उनकी रैली के बाद से कयास थे कि सांसद कस्वां चुरू से भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा था कि डगर मुश्किल है, हमारे सामने कई चुनौतियां आएंगी, क्या आप उसके लिए तैयार हैं? उन्होंने यह भी कहा था कि आपका फैसला मुझे पता लग गया है। मुझे दो दिन का टाइम दो, मैं वादा करता हूं कि आपकी इच्छा पूरी करूंगा। अब यह दो दिन का समय भी सोमवार को पूरा हो रहा है, ऐसे राजनीति के जानकारों का अनुमान हैं कि जल्द सांसद कांग्रेस में बड़ा निर्णय ले सकते हैं।
चूरू से वर्तमान सांसद राहुल कस्वां लगातार दो बार सांसद रहे हैं, लेकिन इस बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ के 14 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई, कहा – CM साय के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार हो रही बेहतर
- लापरवाही बरतने वालों को… झांसी अग्निकांड को लेकर पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन का फूटा गुस्सा, कह दी ये बात…
- ‘जिनके मन छोटे हैं उन्हें जो कहना है कहने दो’, गीता जयंती मनाने के सवाल पर CM मोहन का विपक्ष पर तंज
- पहली बार पर्दे पर दिखेगी आदिवासी लड़ाकों की वीरगाथा, ‘जंगल सत्याग्रह’ पर शख्स ने बनाई फिल्म, जर्मनी के कलाकार ने भी निभाई भूमिका
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन, इस स्टार खिलाड़ी का टूटा अंगूठा, पर्थ टेस्ट में खेलने पर संशय