Rajasthan News: राजस्थान में नगर निकाय चुनावों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने साफ किया है कि इस साल निकाय चुनाव नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि अब चुनाव जनवरी या फरवरी 2026 में कराए जाने की संभावना है।

मंत्री खर्रा ने कहा कि ओबीसी आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ही नए आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी। पहले यह प्रक्रिया पुरानी सीमाओं के आधार पर हुई थी, लेकिन अब सीमांकन का काम पूरा हो चुका है। ऐसे में नई लॉटरी तैयार करने में कुछ समय लगेगा।
झाबर सिंह खर्रा ने यह भी घोषणा की कि अब मेयर और चेयरमैन का चुनाव जनता सीधे नहीं करेगी, बल्कि पार्षदों के वोट से ही होगा। उनका कहना है कि प्रत्यक्ष प्रणाली में मेयर और बोर्ड अलग-अलग पार्टियों के होने से विकास कार्य रुक जाते हैं और प्रशासनिक कामकाज बाधित होता है। इसलिए सरकार ने स्थिरता बनाए रखने के लिए पारंपरिक प्रणाली को ही बहाल किया है।
मंत्री ने बताया कि जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों में फिलहाल प्रशासक नियुक्त हैं। यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक नई चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा इन शहरों में दो-दो निगम बनाने का फैसला पूरी तरह राजनीतिक था।
खर्रा ने कहा कि 2009 में प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली लागू होने के बाद मेयर और बोर्ड के बीच लगातार टकराव की स्थिति बनी रही थी। उसी अनुभव से सीख लेकर अब सरकार ने पार्षदों के जरिए चुनाव की पुरानी प्रणाली को ही फिर से लागू करने का निर्णय लिया है।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली-NCR की हवा में घुला जहर, AQI 600 पार के बाद सुप्रीम कोर्ट सख्त, GRAP-4 लागू, जानिए अब क्या-क्या होंगी पाबंदियां
- Durg-Bhilai News Update : नगपुरा में पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा आज से… कोर्ट ने मोडिफाइड बुलेट चलाने पर 34 हजार का ठोका जुर्माना… मोर मकान-मोर के लिए आवेदन शुरू… निगम का मोबाइल टावर संचालकों पर कड़ा रुख… टैक्स वसूली अभियान हुआ तेज
- वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर एच. पी. सिन्हा की पुस्तक ‘परम जीवन के सरल सूत्र’ का विमोचन, डॉ. रमन सिंह ने कहा- यह पुस्तक अध्यात्म पथिकों के लिए मील का पत्थर होगी साबित
- ‘सरकार अत्यधिक लोकप्रिय हो, तब भी 101 सीटों में से 89 सीटें जीतना असंभव है, वाह रे भाजपा’
- पश्चिम चंपारण में शादी की खुशियां मातम में बदली, हादसे में चली गई तीन लोगों की जान, परिवार में मचा कोहराम
