Rajasthan News: राजस्थान में बीते दिनों स्कूल में हिजाब पहनने के विवाद को लेकर अभी तक मामला गर्म है। इसको लेकर मुस्लिम समुदाय की एक युवती तंजीम मेरानी अपने पिता के साथ राजधानी जयपुर में अनशन पर बैठी है।

उसका यह अनशन हैरान करने वाला है। यह युवती स्कूल कॉलेज में हिजाब पर पाबंदी लगाने की मांग कर रही है। इसको लेकर तंजीम अपने पिता के साथ जयपुर के शिप्रापथ थाने के पास मैदान पर बैठी हैं।

तंजीम का कहना है शिक्षण संस्थाओं में हिजाब पर हर हाल में रोक लगे। तंजीम का कहना है कि मैं मुस्लिम समाज से हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं शिक्षण संस्थाओं अथवा सरकारी कार्यालय में जाते समय हिजाब पहनूं। शिक्षण संस्थानों में धर्म का प्रचार करने के लिए नहीं, बल्कि शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाया जाता है।

जयपुर के शिप्रापथ पुलिस थाने के पास अनशन पर बैठी तंजीम का कहना है कि हिजाब पर प्रतिबंध और नागरिकता संशोधन कानून व समान नागरिक संहिता लागू करने तक मेरा आंदोलन जारी रहेगा। यदि शिक्षण संस्थाओं में हिजाब पहनकर आने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो मैं पानी भी त्याग दूंगी। तंजीम के पिता ने कहा कि गलत तो गलत है। तंजीम गुजरात की रहने वाली हैं। पिछले सप्ताह भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने जयपुर के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं के हिजाब पहनकर आने पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद मुस्लिम छात्राओं और उनके अभिभावकों ने प्रदर्शन किया था।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें