Rajasthan News: जयपुर. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत यूपीए के शासन में भ्रष्टाचार और पक्षपात को बढ़ावा मिला है. साथ ही दावा किया कि कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है. जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र के साथ काम कर रही है.
भाजपा अध्यक्ष ने रविवार को राजस्थान के बीलवा में पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र में कांग्रेस नीत यूपीए के शासन के दौरान करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं. देश के विकास की रफ्तार तब धीमी पड़ गई थी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देती है, लेकिन वास्तव में गरीबों के उत्थान के लिए उसने कुछ नहीं किया. भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में कांग्रेस आगे है. नड्डा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह यूपीए की ही सरकार है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rapido-Uber ने अपने सेफ्टी फीचर में किया ये बदलाव, महिलाओं की सुरक्षा को दि प्राथमिकता…
- Samantha Ruth Prabhu के पिता के निधन के बाद वायरल हो रहा उनका पोयम, बेटी के तलाक पर हो गए थे इमोशन …
- महिलाओं को उनके अधिकार और कल्याणकारी योजनाओं की महिलाओं को दें जानकारी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान कही ये बात…
- विश्व बैंक के अधिकारियों से मिले मुख्यमंत्री भगवंत मान, आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए मांगा सहयोग
- सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में महिलाएं भी हुई शामिल, घर-घर जा कर लगाए ‘हिंदू जाग जाओ भगवा लहराओ’ के नारे