Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में एक बार फिर नरेश मीणा सुर्खियों में हैं। एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में जेल जा चुके नरेश मीणा अब जमानत पर बाहर हैं, लेकिन उनके तेवर पहले से भी ज्यादा आक्रामक दिख रहे हैं। इस बार उन्होंने सवाई माधोपुर के डिप्टी एसपी उदय मीणा को खुलेआम धमकी दी है।

नरेश मीणा ने कहा, उदय मीणा सवाई माधोपुर में तैनात है। वो मेरा हॉस्टल जूनियर था। जिस दिन मैं माधोपुर पहुंचा और आमना-सामना हुआ, तो उसे नौकरी करना सिखा दूंगा। निर्दोष लोगों को थानों में पीटा जा रहा है, उन्हें उल्टा लटकाया जाता है सिर्फ इसलिए क्योंकि उनसे पैसे वसूले जाते हैं।
करोड़ों कमा रहा है DSP
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, मैं मीडिया के सामने बोल रहा हूं। एसीपी साहब और मुख्यमंत्री जी दोनों सुन लें। अगर उदय मीणा पर छापा डलवा दिया जाए तो सब सामने आ जाएगा। वो हर महीने करोड़ों कमा रहा है। निर्दोष लोगों को जबरन उठा रहा है, और पूछता है नरेश मीणा के चुनाव में कौन गया था। क्या वो किसी नेता के कहने पर काम कर रहा है?
इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
एक यूजर @RkMeenaBassi ने एक्स पर लिखा, आदरणीय भजनलाल शर्मा जी, नरेश मीणा की बातें काफी हद तक सच्चाई के करीब हैं। RPS उदय मीणा आम लोगों को बेवजह परेशान करता है, बजरी माफियाओं से भारी वसूली करता है। इस तरह की बातें आप उसके कार्यक्षेत्र में लोगों से आसानी से सुन सकते हैं। कृपया कार्रवाई करें।
वहीं @ImformatAll ने लिखा, माधोपुर प्रशासन में भ्रष्टाचार गहराई तक फैला है। अगर वहां छापा मारा जाए तो बहुत कुछ सामने आएगा। पुलिसकर्मी घर जाकर धमकाते हैं कि आपके बेटे का नाम इस मामले में है, पैसे दो वरना फंसा देंगे।
पढ़ें ये खबरें
- फिर बढ़ेगी AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की मुसीबत! हाई कोर्ट ने निचली अदालत को दिए निर्देश
- करवा चौथ मेहंदी में थूक जिहाद का साया: हिंदू उत्सव समिति ने महिलाओं से की खास अपील, बीजेपी बोली- जो लोग त्योहार नहीं मनाते उनसे क्यों लगवाएं ?
- Bihar Crime: सहरसा में टहलने निकले 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर बेरहमी से हत्या, भतीजे से चल रहा था जमीनी विवाद
- साय कैबिनेट का बड़ा फैसला : किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान की खरीदी, 6 से 7 दिन के भीतर किया जाएगा भुगतान…
- DSP के साले की पुलिस पिटाई से मौत! वीडियो वायरल; 2 आरक्षक निलंबित, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज