Rajasthan News: भरतपुर.नूंह. भरतपुर जिले के घाटमीका गांव निवासी नासिर और जुनैद की हत्या के आरोपी मोहित उर्फ मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नूंह हिंसा के मामले में विवादित बयान के संबंध में नूंह पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया. उससे मोबाइल फोन, पिस्तौल, मैगजीन व तीन जिंदा कारतूत बरामद किए.

arrest

मोनू मानेसर के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रियासत में भेज दिया गया. नूंह पहुंची राजस्थान पुलिस की टीम ने मोनू मानेसर को प्रोडक्शन वारंट पर लेने का आवेदन कोर्ट में पेश किया.

जिस पर कोर्ट ने मोनू को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया. देर शाम मोनू मानेसर को भरतपुर की गोपालगढ़ थाना पुलिस ने कामां की कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें