
Rajasthan News: राज्य सरकार प्रदेश में उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़क तंत्र विकसित कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नीम का थाना-कोटपूतली सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए 178 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
इस निर्णय से नीम का थाना-कोटपूतली तक 38 कि.मी. लम्बाई की सड़क को 4 लेन कर डिवाईडर का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क की चौड़ाई बढ़ने से मार्ग पर यातायात सुगम हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस मार्ग को 4 लेन करने की घोषणा की गई थी।

7 जिलों में खेल अकादमियां
राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में विभिन्न खेल अकादमियां स्थापित कर रही हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 7 जिलों में खेल अकादमियों के लिए 14.25 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है।
सीकर के कोलिड़ा एवं बांसवाड़ा में फुटबॉल अकादमी, बीकानेर में साईक्लिंग अकादमी, भीलवाड़ा में कुश्ती अकादमी, राजगढ़ (चूरू) में एथलेक्टिस अकादमी तथा बाड़मेर व सीकर में बास्केटबॉल अकादमी की स्थापना की जाएगी। इन अकादमियों का निर्माण 2-2 करोड़ रुपए की लागत से होगा।
साथ ही, डीडवाना (नागौर) में कबड्डी अकादमी का निर्माण 25 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से स्थानीय स्तर पर ही युवाओं को खेलों में भाग लेने के अवसर प्राप्त होंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- किशनगंज: रणक्षेत्र में तब्दील हुआ ईदगाह, आपस में भिड़े बंगाल और बिहार के नमाजी, जमकर चले लाठी और डंडे
- हमारी भी सुनिए सरकार : इंद्रावती में पानी की कमी, फसल की सिंचाई नहीं होने से बस्तर के किसान परेशान, कहा- पानी दो या कर्ज माफ कर दीजिए…
- Project Mulberry: सेहत का ख्याल रखेगा Apple का ‘वर्चुअल डॉक्टर’, मिलेंगे कई नए AI हेल्थ फीचर्स…
- महाराष्ट्र सरकार ने दी ईदी, फडणवीस कैबिनेट ने नागपुर हज हाउस को आवंटित किए इतने करोड़ रुपये
- मातम में बदली ईद की खुशियां: घूमने निकले 4 दोस्तों की हाइवा से टक्कर, सड़क पर बिछी लाशें