Rajasthan News: जयपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में जान गंवाने वाले जयपुर निवासी नीरज उधवानी (Neeraj Udhwani) के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता (Financial Assistance) देने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. शुक्रवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस मुद्दे को उठाते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने अपनी सरकार के समय उदयपुर में कन्हैयालाल साहू (Kanhaiyalal Sahu) की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि तब पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा (Compensation) और दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी गई थी. गहलोत ने मांग की कि नीरज उधवानी के परिवार को भी कम से कम ऐसा ही राहत पैकेज दिया जाए, ताकि उनकी पत्नी आयुषी को आर्थिक और भावनात्मक संबल मिल सके.

केंद्र और राज्यों से नीति बनाने की अपील
गहलोत ने आगे कहा कि न केवल राजस्थान, बल्कि केंद्र सरकार (Central Government) और अन्य राज्यों को भी ऐसी नीतियां बनानी चाहिए, जो आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ लड़ते हुए जान गंवाने वालों के परिवारों को सुरक्षा और सम्मान का भरोसा दें. उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी नीतियां शहीदों के परिजनों को मजबूती प्रदान करेंगी.
दुबई में CA थे नीरज, दो साल पहले हुई थी शादी
33 वर्षीय नीरज उधवानी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) थे और दुबई में कार्यरत थे. परिवार के मुताबिक, वे एक शादी समारोह में शामिल होने भारत आए थे और सोमवार को पत्नी आयुषी के साथ पहलगाम घूमने गए थे. उनकी शादी फरवरी 2023 में हुई थी. मंगलवार को हुए आतंकी हमले में नीरज की जान चली गई. बुधवार रात उनके पार्थिव शरीर को जयपुर लाया गया, और गुरुवार को झालना के मोक्ष धाम (Moksh Dham) में बड़े भाई किशोर उधवानी (Kishore Udhwani) ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के दौरान आयुषी गमगीन हालत में अपने आंसू नहीं रोक सकीं.
राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
इस दुखद घटना के बाद राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे (Haribhau Bagade), मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma), केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat), विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani), उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी (Diya Kumari) और प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa), पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Jully), और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) सहित कई नेताओं ने नीरज के मॉडल टाउन (Model Town) स्थित आवास पर जाकर शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढांढस बंधाया.