Rajasthan News: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET में राजस्थान के परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी और डमी अभ्यर्थी पकड़े जाने के आरोपों के के बाद कांग्रेस अब प्रदेश की भजनलाल सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि यह लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बता दें कि रविवार को हुई NEET परीक्षा के दौरान सवाई माधोपुर में कथित तौर पर गलत पेपर देने का मामला सामने आया था। वहीं प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रों पर डमी अभ्यर्थी पकड़े जाने के मामले भी सामने आए हैं। जिसे लेकर अब कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “पेपर लीक माफिया पूरे देश मे सक्रिय हैं। भाजपा सरकार की लापरवाही और कार्रवाई की मंशा नहीं होने के कारण दस साल में पेपर लीक माफिया देशभर में मजबूती से फैल गया है। इससे करोड़ों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। राजस्थान में हमारी सरकार ने पेपर लीक को रोकने के लिए उम्रकैद तक कि सजा का कठोर कानून बनाया था। कांग्रेस की गारंटी है कि केंद्र में सरकार बनने पर पेपर लीक के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर कड़ा कानून बनाया जाएगा।
वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में लिखा कि “भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की वजह से NEET पेपर लीक की खबरें सामने आ रही हैं। लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है। राजस्थान में सत्ता में आने के बाद पहली बड़ी परीक्षा में ‘पर्ची सरकार’ पूरी तरह फेल रही है। एनसीसी और कॉलेज-यूनिवर्सिटी के बाद NEET पेपर लीक की खबर से कमजोर भाजपा सरकार की कलई खुल गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ की इरजा कुरैशी ने महज एक साल की उम्र में किया ये बड़ा कमला, तोड़े कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IND vs ENG: बस दो जीत और… इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना