Rajasthan News: चूरू. लोकसभा आम चुनाव 2024 में दिए गए निर्वाचन दायित्वों में लापरवाही पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने तारानगर बीसीएमओं सहित दो कार्मिकों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं.
यहां जिला कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार तारानगर बीसीएमओ डॉ. चंदनसिंह को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय परित्याग किए जाने तथा आवंटित निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
निलंबन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी चूरू रहेगा. इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी मेघसर में पदस्थापित अध्यापक रामचंद्र को निर्वाचन दायित्वों में लापरवाही पर निलंबित किया गया है.
निलंबन आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र चूरू में चुनाव ड्यूटी में कार्यरत रामचंद्र अध्यापक पीओ 2, मतदान दल संख्या 961 द्वारा मतदान केंद्र 78 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बांया भाग) सिरसला में शराब पीकर स्थानीय लोगों के साथ दुव्यवहार किया जाना पाया गया.
सेक्टर अधिकारी, पीआरओ तथा मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर कार्मिक रामचंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन काल के दौरान इनका मुख्यालय कार्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी सादुलपुर रहेगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नक्सली मुठभेड़ में घायल हॉक फोर्स जवान के उपचार का पूर्ण व्यय करेगी सरकार, CM डॉ मोहन ने जख्मी जवान के स्वास्थ्य की ली जानकारी
- Bihar News: रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा- ‘एनडीए गठबंधन का चूहा खोल रहा है पोल’
- Rajasthan News: प्रदेश में ‘वन स्टेट वन इलेक्शन’ की कवायद तेज, 49 शहरी निकायों में प्रशासक नियुक्ति की तैयारी
- अब अयोध्या के लिए नहीं मिलेगी सीधी फ्लाइट, दिल्ली से बदलनी होगी, या फिर बस या ट्रेन से करनी होगी यात्रा
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की तैयारी शुरू, पार्टी नए चेहरों पर लगाएगी दांव