Rajasthan News: सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने गुरूवार को राज्य विधान सभा में कहा कि नोहर में नोहर-साहवा सड़क से नोहर-सरदारशहर सड़क तथा नोहर-पल्लू सड़क से नोहर-रावतसर सड़क तक बाईपास सड़क के सम्बन्ध में शिकायत की उचित स्तर पर जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में यदि कोई अधिकारी दोषी पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री शून्यकाल में नोहर विधायक अमित चाचाण द्वारा इस सम्बन्ध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाये गए मामले पर जवाब दे रहीं थी। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों सड़कों के लिए 4 सितम्बर, 2023 को क्रमश: 2.19 करोड़ एवं 6.75 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की गई थी। कार्यादेश जारी किये जाने के बाद दोनों सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास 7 अक्टूबर, 2023 को किया गया। दोनों कार्य 8 अक्टूबर, 2023 से शुरू किये गए, लेकिन भूमि विवाद के कारण कार्य वर्तमान में बंद है।
डॉ. बाघमार ने बताया कि दोनों सड़क निर्माण कार्यों के लिए भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों ने नि:शुल्क भूमि दान में देने के लिए सहमति पत्र विभाग को दिये गए थे, लेकिन पूर्व में सहमत काश्तकारों ने प्रस्तावित भूमि पर कार्य करने पर आपत्ति जताई तथा विवाद उत्पन्न किया गया। इसके बाद सहमत काश्तकारों की भूमि नामान्तरित करने के लिए राजस्व विभाग को लिखा गया था। वर्तमान में राजस्व विभाग द्वारा दान दी गई भूमि का नामान्तरण किया जा चुका है।
सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री ने बताया कि उक्त दोनों सड़कों के लिए नामांतरित भूमि पर ही निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जिसकी लम्बाई स्वीकृत लम्बाई के अनुरूप होने के कारण राजकोष पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कार्य स्वीकृत राशि की सीमा में ही पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: बिहार में गरीब परिवारों के घर में जल्द आएगी खुशहाली, नीतीश सरकार ने दी यह खुशखबरी
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 28 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर