Rajasthan News: भरे बाजार में दिनदहाड़े एक होटल संचालक की गोली मारकर हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कोई साधारण अपराध नहीं, बल्कि राज्य की कानून व्यवस्था की भयावह स्थिति का प्रतीक है।

जूली ने आरोप लगाया कि यह घटना राजस्थान में भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था की असलियत को उजागर करती है। उन्होंने पूछा, क्या जिम्मेदार अधिकारी निष्पक्ष जांच कर मृतक के परिजनों को न्याय दिला पाएंगे? पूछता है राजस्थान कब तक यूं ही निर्दोष लोग मारे जाते रहेंगे? कब तक चलेगा यह गुंडाराज?
रोज़ाना सामने आ रही हैं खौफनाक वारदातें: जूली
टीकाराम जूली ने आगे कहा कि प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार और खुलेआम फायरिंग जैसी घटनाएं रोज़मर्रा की बात हो गई हैं। उन्होंने इसे सरकार की पूरी तरह प्रशासनिक विफलता बताया और आरोप लगाया कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। जूली ने कहा राज्य में ना पुलिस का डर रह गया है, ना कानून का खौफ। अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और आम नागरिक डर के साये में जी रहा है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, भादरा कस्बे में एक स्थानीय होटल संचालक सुरेश बिजारणिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर बाइक सवार दो अज्ञात युवक थे। हमले में सुरेश का बेटा भी घायल हुआ है। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है, क्योंकि सुरेश का नाम पहले भी एक हत्या के मामले में सामने आ चुका था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
लोगों में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल
इस नृशंस हत्या ने एक बार फिर राजस्थान की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। आम लोगों में भय का माहौल है और राजनीतिक हलकों में सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- IND vs PAK Asia Cup 2025: न नज़रें मिलाईं और न मिलाया हाथ, टीम इंडिया के कप्तान सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान को फिर किया इग्नोर
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आत्मीय और वात्सल्यपूर्ण व्यवहार : नन्ही बच्ची भूमिका बघेल को दुलारते हुए खिलाया महुआ लड्डू
- दिल्ली में दिल दहलाने वाला हत्याकांड: बच्चे के हाथ तोड़े, गर्दन मरोड़ी, फिर पहाड़ी से फेंका…15 साल के आरोपी ने जानवरों की तरह की मासूम हर्ष की हत्या
- मछली पकड़ने के दौरान डूबा शख्स, कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हुआ शव, गांव में शोक की लहर
- खेल-खेल में आई मौतः पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिरी 3 बहनें, तीनों की थमी सांसें, घटना जानकर दहल उठेगा दिल