Rajasthan News: नोखा. देसलसर गांव में करीब डेढ़ माह पूर्व बंद मकान में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला परिवादी का भांजा और उसका एक साथी शामिल था. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर चुराए गए आभूषण भी बरामद किए.

पुलिस के मुताबिक देसलसर निवासी ओमप्रकाश पुत्र हरखाराम छींपा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 फरवरी को परिवार में शादी होने पर वह परिवार सहित मायरा भरने गए थे. शाम को वापस आए, तो घर में रखे 90 हजार रुपए, पांच चांदी की पायल, सात सोने की अंगूठी, तीन सोने के व दो चांदी के फूलड़े, एक सोने की रखड़ी गायब थे.

रिपोर्ट में चोरी करने का संदेह जाहिर करते हुए कुछ नाम भी लिखवाए गए. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले और तकनीकी विश्लेषण से चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपी जसरासर निवासी विकास पुत्र बजरंग लाल छींपा और सुखदेव पुत्र मुनीराम नायक को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ कर चोरी के आभूषण भी बरामद किए.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें