Rajasthan News: नयागांव. खेरवाड़ा उपखण्ड के ग्राम पंचायत बंजारिया के उपला फला में भतीजे ने चाचा को मौत के घाट उतार दिया. खेरवाड़ा थानाधिकारी साबिर खान के अनुसार पड़ोस में निवासरत भतीजे विकास व जयेश पुत्र प्रभुलाल डामोर ने चाचा बंशीलाल (51) डामोर पुत्र वकशी डामोर के घर जाकर बीड़ी मांग कर पी. इसके बाद आपस मे झगड़ने लगे .
फिर दोनों भतीजों ने चाचा पर तलवार से सिर व हाथ पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे चाचा की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को डिटेन किया गया. मौके पर भारी पुलिस जाप्ता लगाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया है. शव को खेरवाड़ा मोर्चरी में रखा गया है.
इधर आपसी रंजिश में युवक की चाकू घोंप कर हत्या
गोगुंदा. सायरा थाना क्षेत्र के सुआवतों का गुढ़ा में मंगलवार को आपसी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सायरा चिकित्सालय पहुंचाया. थानाधिकारी नाथू सिंह के मुताबिक सुआवत का गुढ़ा निवासी कुंदन सिंह (40) की दोपहर को गांव के ही सोहन सिंह पुत्र हीम सिंह व गोपाल सिंह ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी.
मृतक वह आरोपियों के बीच कुछ दिनों पूर्व मोबाइल पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद मंगलवार को विवाद हुआ और सोहन सिंह और गोपाल सिंह ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर कुंदन सिंह की हत्या कर फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सायरा चिकित्सालय में पहुंचाया. घटना स्थल पर पुलिस उप अधीक्षक भूपेन्द सिंह भी पहुंचे. रेंसिक जांच टीम ने भी मौका मुआयना किया. आरोपियों की तलाशी के लिए जिले भर में नाकाबंदी की गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- VIDEO: देर रात इलाज कराने अस्पताल पहुंचा भालुओं का झुंड, सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 का किया आगाज, 17 राज्यों के 1500 से ज्यादा उद्योगपति हुए शामिल
- आसमान से आया महाकुंभ का निमंत्रण : सात समुंदर पार बैंकॉक में 13000 फीट की ऊंचाई से अनामिका शर्मा ने लगाई छलांग, कुंभ का संदेश लिखा ध्वज फहराया
- छत्तीसगढ़ पुलिस के हिरासत में ओडिशा के पूर्व मंत्री के बेटे विशाल दास
- Bihar News: केंद्र सरकार जानबूझकर जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर विपक्षी गठबंधन के नेताओं को परेशान कर रही है- राजद प्रवक्ता एजाज अहमद