Rajasthan News: राजस्थान के कुचामन सिटी में एक अनोखी और हैरान करने वाली घटना सामने आई. नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया की इलेक्ट्रिक कार बीच रास्ते में बंद हो गई. गाड़ी को गैराज तक खींचकर ले जाने के लिए खेतों में जुताई कर रहे बैलों को लाना पड़ा. यह घटना 1 दिन पुरानी है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
कार की बैटरी ने दिया जवाब
अनिल सिंह मेड़तिया अपनी इलेक्ट्रिक कार से भ्रमण पर निकले थे. थोड़ी ही दूर जाने के बाद कार की बैटरी ने काम करना बंद कर दिया, जिससे गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी हो गई. पास में खेतों में जुताई कर रहे बैलों को बुलाया गया और उनकी मदद से गाड़ी को गैराज तक पहुंचाया गया.
एक साल में 16 बार सर्विस सेंटर गई कार
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि उन्होंने यह कार एक साल पहले खरीदी थी. इस दौरान वे 16 बार बैटरी की समस्या को लेकर सर्विस सेंटर जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि गाड़ी खरीदने के बाद से यह बार-बार खराब हो रही है.
464 किमी माइलेज का दावा, लेकिन वास्तविकता अलग
कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद यह कार 464 किलोमीटर का सफर तय करती है. हालांकि, फुल चार्ज के बाद भी गाड़ी कुछ ही दूरी तय कर पाती है और फिर बंद हो जाती है. गाड़ी का मीटर 400 किमी का माइलेज दिखाता है, लेकिन यह प्रदर्शन में असफल है.
कंपनी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
अनिल सिंह मेड़तिया ने कंपनी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यह ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी का मामला है. उन्होंने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कंपनी से उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना का वीडियो वायरल होते ही यह चर्चा का विषय बन गया. वायरल क्लिप में दो बैलों को गाड़ी खींचते हुए देखा जा सकता है. लोगों ने इस घटना को इलेक्ट्रिक वाहनों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करने वाला बताया.
पढ़ें ये खबरें
- RADA Auto Expo 2026 : मुख्यमंत्री साय ने राडा ऑटो एक्सपो का किया उद्घाटन, वाहन खरीदने वालों को आरटीओ टैक्स पर मिलेगी 50% छूट
- Republic Day 2026: 26 जनवरी को उज्जैन में CM डॉ. मोहन करेंगे ध्वजारोहण, राज्यपाल समेत मंत्री किस जिले में फहराएंगे तिरंगा? देखें पूरी लिस्ट
- LOVE के लिए LIFE का THE END: पति के पीठ पीछे बीवी लड़ा रही थी इश्क, प्रेमी के साथ खा लिया जहर, फिर…
- पुलिस मितान सम्मेलन में शामिल हुए CM साय, कहा- रोड सेफ्टी जागरूकता में पुलिस मितान निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका
- धान खरीदी केंद्रों के ऑनलाइन सत्यापन में गंभीर लापरवाही, कलेक्टर ने नोडल अधिकारी को थमाया नोटिस, दो दिन बाद भी नहीं मिला जवाब


