जयपुर. ब्रेन में पाए जाने वाले विशेष प्रकार के ट्यूमर मैनिनजिओमा के इलाज और ब्रेन की सर्जरी में रोबोटिक टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर नेवीगेशन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर मंथन के लिए जयपुर में एक से तीन सितंबर तक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस होगी।
इंटरनेशनल मैनिनजिओमा सोसायटी, वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोसर्जिकल सोसायटी और न्यूरोवेलफेयर सोसायटी ऑफ जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के 300 से अधिक न्यूरो सर्जन एकत्रित होंगे। आयोजन अध्यक्ष व सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. हेमंत भारतीय ने बताया कि कांफ्रेंस में विश्व के प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉ. मद्जिद सामी भी भाग लेंगे, जिन्हें अकॉस्टिक न्यूरोमा सर्जरी में विशेष महारत हासिल है।
इनके अलावा डॉ. व्लादिमीर बेनेस, डॉ. जेम्स लुई, डॉ. डेविड क्रोसी सहित 25 बड़े स्पीकर्स शामिल हो रहे हैं। भारत के 50 नामी विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। जिनमें डॉ. बी.के.मिश्रा, डॉ. सुरेश नायर, डॉ. अतुल गोयल, डॉ. वी. एस. मेहता, डॉ. सी. ई. देवपुजारी, डॉ. केकी ट्यूरेल, डॉ. संजय बिहारी के सेशन भी शामिल हैं।
ट्रेजरार डॉ. संकल्प भारतीय ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में 100 से अधिक रिसर्च पेपर्स पढ़े जाएंगे। आयोजन सचिव डॉ. विवेक वैद ने बताया कि पहली बार न्यूरो सिम्युलेशन कार्यशाला भी होगी, जिसमें ब्रेन मॉड्यूल इटली से लाए गए हैं। इन मॉड्यूल्स पर न्यूरोसर्जरी के स्टूडेंट्स को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें उन्हें माइक्रोस्कोपिक सर्जरी की जानकारी दी जाएगी। ब्रेन एन्युरिज्म क्लिपिंग भी ये खबरें भी जरूर पढ़ेंदिखाएंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकुंभ क्षेत्र में आग के तांडव के बाद दिख रही राख ही राख, देखें आग लगने और उसके बाद की भयानक तस्वीरें
- सिंधिया के नाम पर चाचा-भतीजे ने किया कांड, फर्जी लेटर हेड लगाकर कंट्रोल दुकान पर किया कब्जा
- VIDEO: जादुई गेंद, अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया हैरान, क्रिकेट मैदान पर दिखा गजब नजारा
- Jodhpur Crime News: ये कैसा चोर! घर की तिजोरी से जेवर-नकदी चोरी चाबी तय स्थान पर रख गया चोर
- Rajasthan News: पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जोशी से जुड़ा मामला, हुई जेल