Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए संशोधित ड्रेस कोड गाइडलाइन जारी की है। नया नियम 24 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो गया है। अब अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में सिर्फ निर्धारित ड्रेस कोड में ही प्रवेश मिलेगा। नियमों का उल्लंघन करने पर उम्मीदवार को एंट्री से रोका जा सकता है।

बोर्ड ने यह कदम पेपर लीक और अनुचित साधनों के इस्तेमाल को रोकने के लिए उठाया है। सभी परीक्षा केंद्रों को हर अभ्यर्थी की ड्रेस की गहन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
क्या पहन सकते हैं
- पुरुष अभ्यर्थी: पूरी या आधी आस्तीन की शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा या पैंट।
- महिला अभ्यर्थी: सलवार-सूट, चुन्नी या साड़ी, शर्ट या कुर्ता, ब्लाउज (आधी या पूरी आस्तीन वाला)।
- बालों में साधारण रबर बैंड की अनुमति।
- ठंड में कोट, स्वेटर या फुल-स्लीव जर्सी पहन सकते हैं, बशर्ते उस पर मेटल या बड़े बटन न हों।
- जरूरत पड़ने पर जांच के दौरान इन्हें उतारने को कहा जा सकता है।
- कांच की पतली चूड़ियां, कलावा या जनेऊ (बिना मेटल वाला) पहनने की अनुमति।
- हवाई चप्पल, सैंडल, छोटे जूते या मोजे पहन सकते हैं।
- सिख अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण और पगड़ी जैसे धार्मिक प्रतीक धारण करने की छूट रहेगी।
क्या नहीं पहनना है
- जीन्स पर प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई अभ्यर्थी जीन्स पहनकर आता है, तो उसे गहन जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा।
- कपड़ों पर बड़े बटन, मेटल बटन, ब्रोच, बैज या फूल लगाने की अनुमति नहीं।
- अंगूठी, ब्रेसलेट, मोटी चूड़ियां, घड़ी, बेल्ट, धूप का चश्मा, हैंडबैग, हेयर पिन, गंडा, ताबीज, कैप, स्कार्फ, शॉल, मफलर, टाई, मेटल चेन या ब्लेजर पहनना पूरी तरह वर्जित रहेगा।
- मेटल चेन वाले जूते भी परीक्षा केंद्र में नहीं पहने जा सकेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- उनकी सरकार ने…हरीश रावत ने स्थानीय छात्रवृत्ति योजनाओं को लेकर बोला हमला, जानिए ऐसा क्या कह दिया?
- ओडिशा : सड़क परियोजनाओं के लिये केंद्र सरकार ने ओडिशा को दिए 44,771 करोड़ रुपये
- शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतीमा पर CM साय ने किया माल्यार्पण, बलिदान को याद कर दी श्रद्धांजलि
- विराट कोहली को मिला धांसू प्रदर्शन का इनाम: ICC ODI Rankings में लगाई बड़ी छलांग, रोहित शर्मा की बादशाहत पर बढ़ा खतरा
- किशनगंज में महिला कॉन्स्टेबल का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच, पति से हुआ था विवाद


