Rajasthan News: जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार से कोलकाता मार्ग पर स्पाइसजेट एयरलाइन की नई फ्लाइट शुरू हो गई है। इससे जयपुर से कोलकाता जाने वाले यात्रियों को अब रोजाना पांच उड़ानें उपलब्ध होंगी। वहीं, हिसार रूट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अलायंस एयर ने एटीआर-42 विमान को एटीआर-72 से अपग्रेड कर दिया है, जो अधिक क्षमता वाला हैं।

कोलकाता मार्ग पर स्पाइसजेट की नई फ्लाइट: सप्ताह में छह दिन संचालन
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-416 कोलकाता से सुबह 10:35 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट एसजी-191 जयपुर से 11:05 बजे कोलकाता रवाना होगी। यह सेवा सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलेगी। इससे पहले जयपुर से कोलकाता के लिए चार उड़ानें उपलब्ध थीं, लेकिन अब कुल पांच फ्लाइट्स मिलने से यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे।
यह नई फ्लाइट व्यवसायिक और पर्यटन यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। कोलकाता राजस्थानियों के लिए एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है, जहां कपड़ा, ज्वेलरी और अन्य उद्योगों से जुड़े लोग अक्सर यात्रा करते हैं। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि इस रूट पर मांग बढ़ रही है, जिसके चलते अतिरिक्त फ्लाइट जोड़ी गई। यात्रियों को अब सुबह और दोपहर के समय सुविधाजनक विकल्प मिलेंगे।
हिसार रूट पर एटीआर-72 विमान: 48 से बढ़कर अधिक क्षमता
दूसरी ओर, जयपुर से हिसार मार्ग पर भी सकारात्मक बदलाव आया है। अलायंस एयर की फ्लाइट 9आई-859 पहले एटीआर-42 विमान से संचालित हो रही थी, जिसमें अधिकतम 48 यात्री ही सफर कर सकते थे। लेकिन यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि होने से अब इसे एटीआर-72 विमान से बदला गया है। यह फ्लाइट हर शनिवार सुबह 9:20 बजे जयपुर से हिसार के लिए उड़ान भरेगी।
12 सितंबर से शुरू हुई इस सेवा पर यात्रीभार अच्छा मिल रहा है। हिसार हरियाणा का एक महत्वपूर्ण शहर है, जहां राजस्थान से सटे इलाकों के लोग शिक्षा, व्यापार और चिकित्सा के लिए जाते हैं। जयपुर से हिसार की दूरी लगभग 300 किलोमीटर है, और हवाई मार्ग से यह यात्रा मात्र एक घंटे में पूरी हो जाती है। एयरलाइन अधिकारियों का कहना है कि एटीआर-72 में 70 से अधिक यात्रियों की क्षमता है, जिससे अधिक लोगों को सुविधा मिलेगी।
जयपुर एयरपोर्ट का विस्तार
ये बदलाव जयपुर एयरपोर्ट के विस्तार का हिस्सा है। हाल के वर्षों में उत्तर भारत के इन छोटे शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया गया हैं। कोलकाता जैसे पूर्वी शहरों से लिंक मजबूत होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसी तरह, हिसार रूट अपग्रेड से क्षेत्रीय यात्रा आसान होगी।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Election 2025: नक्सल प्रभावित गांव में 73 साल बाद बजेगी लोकतंत्र की घंटी, गगनपुर में पहली बार होगा मतदान
- Today’s Top News : पैसा सौ गुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, राज्य स्तरीय कैंप में राष्ट्रीय खिलाड़ियों का हाल बेहाल, घुमाने के बहाने युवती से दुष्कर्म, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30 लाख की ठगी, छत्तीसगढ़ में पहली बार दिखा समुद्री पक्षी Slender Billed Gull… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- अंजुमन इस्लामिया स्कूल में तुगलकी फरमान का मामला, आदेश का विरोध करने वाले को मिल रही जान से मारने की धमकी
- अफगानिस्तान को तलावरों की जरूरत नहीं… तालिबान के शिक्षा मंत्री का फरमान, ड्रोन और मिसाइलें बनाएं मुसलमान
- Bihar Top News 02 november 2025: न्यायिक हिरासत में बाहुबली अनंत सिंह, मोदी का पटना में रोड शो, तेजस्वी का भाई के खिलाफ प्रचार, शाह का तेजस्वी पर वार, सम्राट चौधरी का लालू पर कटाक्ष, डॉ. मोहन का बिहार में धुआंधार प्रचार, आरा में जमकर बरसे मोदी, मनोज तिवारी के काफिले पर हमला, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…

