Rajasthan News: जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार से कोलकाता मार्ग पर स्पाइसजेट एयरलाइन की नई फ्लाइट शुरू हो गई है। इससे जयपुर से कोलकाता जाने वाले यात्रियों को अब रोजाना पांच उड़ानें उपलब्ध होंगी। वहीं, हिसार रूट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अलायंस एयर ने एटीआर-42 विमान को एटीआर-72 से अपग्रेड कर दिया है, जो अधिक क्षमता वाला हैं।

कोलकाता मार्ग पर स्पाइसजेट की नई फ्लाइट: सप्ताह में छह दिन संचालन
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-416 कोलकाता से सुबह 10:35 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट एसजी-191 जयपुर से 11:05 बजे कोलकाता रवाना होगी। यह सेवा सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलेगी। इससे पहले जयपुर से कोलकाता के लिए चार उड़ानें उपलब्ध थीं, लेकिन अब कुल पांच फ्लाइट्स मिलने से यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे।
यह नई फ्लाइट व्यवसायिक और पर्यटन यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। कोलकाता राजस्थानियों के लिए एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है, जहां कपड़ा, ज्वेलरी और अन्य उद्योगों से जुड़े लोग अक्सर यात्रा करते हैं। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि इस रूट पर मांग बढ़ रही है, जिसके चलते अतिरिक्त फ्लाइट जोड़ी गई। यात्रियों को अब सुबह और दोपहर के समय सुविधाजनक विकल्प मिलेंगे।
हिसार रूट पर एटीआर-72 विमान: 48 से बढ़कर अधिक क्षमता
दूसरी ओर, जयपुर से हिसार मार्ग पर भी सकारात्मक बदलाव आया है। अलायंस एयर की फ्लाइट 9आई-859 पहले एटीआर-42 विमान से संचालित हो रही थी, जिसमें अधिकतम 48 यात्री ही सफर कर सकते थे। लेकिन यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि होने से अब इसे एटीआर-72 विमान से बदला गया है। यह फ्लाइट हर शनिवार सुबह 9:20 बजे जयपुर से हिसार के लिए उड़ान भरेगी।
12 सितंबर से शुरू हुई इस सेवा पर यात्रीभार अच्छा मिल रहा है। हिसार हरियाणा का एक महत्वपूर्ण शहर है, जहां राजस्थान से सटे इलाकों के लोग शिक्षा, व्यापार और चिकित्सा के लिए जाते हैं। जयपुर से हिसार की दूरी लगभग 300 किलोमीटर है, और हवाई मार्ग से यह यात्रा मात्र एक घंटे में पूरी हो जाती है। एयरलाइन अधिकारियों का कहना है कि एटीआर-72 में 70 से अधिक यात्रियों की क्षमता है, जिससे अधिक लोगों को सुविधा मिलेगी।
जयपुर एयरपोर्ट का विस्तार
ये बदलाव जयपुर एयरपोर्ट के विस्तार का हिस्सा है। हाल के वर्षों में उत्तर भारत के इन छोटे शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया गया हैं। कोलकाता जैसे पूर्वी शहरों से लिंक मजबूत होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसी तरह, हिसार रूट अपग्रेड से क्षेत्रीय यात्रा आसान होगी।
पढ़ें ये खबरें
- ‘ट्रंप ने ईरान में मचाई तबाही… वो क्रिमिनल हैं’, US प्रेसिडेंट पर खामेनेई ने साधा निशाना, बोले – अमेरिका का मकसद ईरान पर कब्जा जमाना
- Punjab Weather Update : पंजाब के 6 जिलों में भारी कोहरा, यहां इस दिन बारिश की संभावना है
- बेटी के अपहरण के बाद न्याय की तलाश में भटक रहा परिवार, हत्या की आशंका, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
- समस्या, सुनवाई और समाधानः जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान का जनता को मिल रहा लाभ, शिकायतें मिलते ही तुरंत किया जा रहा निस्तारण
- IND vs NZ 3rd ODI: 36 साल का ये सूखा खत्म कर पाएगी न्यूजीलैंड? अगर इंदौर में जीती तो रच डालेगी इतिहास


