कोटा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के नवीन पोर्टल का वर्चुअल शुभारंभ किया.

इस दौरान मंत्री ने कहा कि इस वर्ष योजना में 15 के स्थान पर 30 हजार विद्यार्थियों को कोचिंग का लाभ मिलेगा. प्राप्त आवेदन की दो चरणों में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. पहले चरण में कोचिंग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 6 अप्रेल से और दूसरे चरण में 20 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहली लिस्ट मई-जून में और दूसरी मेरिट लिस्ट जुलाई माह में जारी की जाएगी.

शासन सचिव डॉ समित शर्मा के मुताबिक नवीन पोर्टल पर अब समस्त दस्तावेजों का यथासंभव वैबसर्विस से सत्यापन होगा. इससे त्रुटिपूर्ण दस्तावेज अपलोड नहीं होंगे. चयनित कोचिंग विद्यार्थियों को चिन्हीकृत कर आवास, भोजन इत्यादि व्यय के लिए 40 हजार रुपए प्रति वर्ष भी दिया जाता है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें