Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बीजेपी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष और श्रीश्याम पीजी गेस्ट हाउस के संचालक नरदेव यादव पर हुई गोलीबारी की घटना ने अब नया मोड़ ले लिया है। घटना को करीब 10 दिन बीत जाने के बाद पीड़ित नरदेव यादव ने खुद सामने आकर उस रात की आपबीती साझा की है। नरदेव ने दावा किया कि 4 जुलाई की रात पुलिसकर्मियों ने उन्हें पीजी से बाहर बुलाया, सिर पर वार किया और फिर दोनों पैरों में गोली मारी।

नरदेव का आरोप है कि वारदात के बाद पुलिस ने उनकी गाड़ी जब्त कर ली और उसमें रखी डायरी व मोबाइल भी कब्जे में ले लिए। इस मामले में संदिग्ध भूमिका को लेकर कोटपूतली-बहरोड़ डीएसपी प्रभारी हेड कांस्टेबल राकेश कुमार और सोशल मीडिया सेल के कांस्टेबल उम्मेद सिंह को पहले ही निलंबित कर दिया गया था। एसपी राजन दुष्यंत ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था।
4 जुलाई की रात नीमराना के श्रीश्याम पीजी गेस्ट हाउस के बाहर दो गाड़ियों में आए अज्ञात हमलावरों ने नरदेव यादव और उनके साथी अक्षय पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। नरदेव को दो गोलियां लगीं, जबकि अक्षय भी घायल हो गया। दोनों को गंभीर हालत में नीमराना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश को हमले का कारण माना गया। हमलावरों ने मौके पर खड़ी एक कार में भी तोड़फोड़ की थी।
नीमराना थाना पुलिस ने वारदात के 6 दिन बाद तीन आरोपियों राजवीर उर्फ राजू, संजय और पंकज को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से दो संदिग्ध कारें बरामद कीं। हालांकि, बर्डोद का योगेश सैनी उर्फ राहुल और भूपखेड़ा का विजेंदर अभी भी फरार हैं। एडिशनल एसपी शालिनी राज ने घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी।
पढ़ें ये खबरें
- MP में केंद्रीय और जिला जेल में मनाया गया रक्षाबंधन: कैदी भाइयों से मिलकर भावुक हुईं बहनें, राखी बांधकर दिलाया अपराध न करने का वचन, रिहाई की प्रार्थना भी की
- बाढ़ और बर्बादी से ‘बाबा’ की जंगः जल के जलजला से निपटने युद्धस्तर पर काम कर रही योगी सरकार, 24×7 लोगों तक पहुंचाई जा रही मदद
- Today’s Top News : रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली, छत्तीसगढ़ के युवक को Virat Kohli और ab de villiers का आया फोन, मुख्यमंत्री साय को बहनों ने बांधी राखी, रक्षाबंधन के दिन भी हड़ताल पर रहीं मितानिन, पुलिस आरक्षक की फांसी पर लटकी मिली लाश… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM विष्णुदेव साय ने देर रात तक बगिया कैंप कार्यालय में सुनी जनता की समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश
- MP TOP NEWS TODAY: महाकाल-खजराना मंदिर में रक्षाबंधन, CM डॉ. मोहन ने भगवान महाकालेश्वर के साथ मनाई राखी, मंडला में 4 की मौत, नीमच में मामा-भांजे की गई जान, सागर में एक साथ उठी 3 अर्थी, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें