Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बीजेपी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष और श्रीश्याम पीजी गेस्ट हाउस के संचालक नरदेव यादव पर हुई गोलीबारी की घटना ने अब नया मोड़ ले लिया है। घटना को करीब 10 दिन बीत जाने के बाद पीड़ित नरदेव यादव ने खुद सामने आकर उस रात की आपबीती साझा की है। नरदेव ने दावा किया कि 4 जुलाई की रात पुलिसकर्मियों ने उन्हें पीजी से बाहर बुलाया, सिर पर वार किया और फिर दोनों पैरों में गोली मारी।

नरदेव का आरोप है कि वारदात के बाद पुलिस ने उनकी गाड़ी जब्त कर ली और उसमें रखी डायरी व मोबाइल भी कब्जे में ले लिए। इस मामले में संदिग्ध भूमिका को लेकर कोटपूतली-बहरोड़ डीएसपी प्रभारी हेड कांस्टेबल राकेश कुमार और सोशल मीडिया सेल के कांस्टेबल उम्मेद सिंह को पहले ही निलंबित कर दिया गया था। एसपी राजन दुष्यंत ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था।
4 जुलाई की रात नीमराना के श्रीश्याम पीजी गेस्ट हाउस के बाहर दो गाड़ियों में आए अज्ञात हमलावरों ने नरदेव यादव और उनके साथी अक्षय पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। नरदेव को दो गोलियां लगीं, जबकि अक्षय भी घायल हो गया। दोनों को गंभीर हालत में नीमराना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश को हमले का कारण माना गया। हमलावरों ने मौके पर खड़ी एक कार में भी तोड़फोड़ की थी।
नीमराना थाना पुलिस ने वारदात के 6 दिन बाद तीन आरोपियों राजवीर उर्फ राजू, संजय और पंकज को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से दो संदिग्ध कारें बरामद कीं। हालांकि, बर्डोद का योगेश सैनी उर्फ राहुल और भूपखेड़ा का विजेंदर अभी भी फरार हैं। एडिशनल एसपी शालिनी राज ने घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी।
पढ़ें ये खबरें
- नशे में धुत शिक्षक की गंदी हरकत: पैंट में ही कर दिया बाथरूम, DEO ने दिए जांच के आदेश
- Delhi Blast Samastipur Victim: Delhi Blast में समस्तीपुर के पंकज सहनी की मौत, रिश्तेदार को छोड़ने स्टेशन गया था
- SIR प्रक्रिया में लापरवाही को लेकर प्रशासन सख्त: 7 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी, संतोषजनक जवाब न देने पर होगी कार्रवाई
- सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नेशनल पार्क मुठभेड़ में 6 माओवादियों को किया ढेर, ऑटोमैटिक हथियार के साथ बरामद की गई विस्फोटक सामग्री…
- बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में उत्साहपूर्ण मतदान, किशनगंज में सबसे ज्यादा तो नवादा में सबसे कम वोटिंग
