Rajasthan News: अप्रैल माह की पहली तारीख से राजस्थान में कई नियमों में बदलाव हुए हैं। जिनमें सरकारी अस्पतालों की ओपीडी खुलने का समय और सरकारी और निजी स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है।
राजस्थान में सरकारी व निजी स्कूलों के लिए आज से नया ग्रीष्मकालीन कैलेंडर लागू कर दिया गया है। जिसके तहत अब प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल पहली पारी में सुबह 7:30 से दोपहर 1 बजे तक, दूसरी पारी में दोपहर 12:30 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे। इसी के साथ ही अब सरकारी अस्पताल की ओपीडी सुबह 8 बजे से खुलेगी और दोपहर 2 बजे के बाद ओपीडी बंद होगी।
परिवहन विभाग ने प्रदेश में ई-लाइसेंस और ई-आरसी शुरू कर दी गई है। नए नियम के तहत अब वाहन चालक ट्रैफिक अधिकारियों को ई-लाइसेंस और ई-आरसी दिखा सकेंगे। अब वाहन चालकों को स्मार्ट कार्ड के लिए 200 रुपए नहीं देना होगा।
आज से पूरे प्रदेश भर में ई-लाइसेंस सुविधा शुरू हो गई है। इससे आमजन को राहत मिल सकेगी। साथ ही केंद्र सरकार घोषणा के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपए की छूट मिलेगी। यह छूट पहले भी मिल रही थी, लेकिन 1 अप्रैल 2024 से पुनः लागू हो रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अचानकमार टाइगर रिजर्व में बढ़ा बाघों का कुनबा : पर्यटकों की उमड़ रही भीड़, देखें वायरल VIDEO
- पं. धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा फैसला: नहीं पहनेंगे फूल-माला और खड़ाऊ, जानिए क्या है वजह…
- भाजपा कार्यालय के बाहर मुलायम सिंह के लगे पोस्टर, गरमाई प्रदेश की राजनीति
- प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण कर 30 लाख की ली फिरौती: फिर की 10 करोड़ की डिमांड, एक पुलिसकर्मी का भी नाम आया सामने
- संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 754वीं जयंती: राजधानी में सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, समापन कार्यक्रम में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत