Rajasthan News: जयपुर में ठेकेदार भारत कुमार सैनी की आत्महत्या मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। शुक्रवार, 18 अप्रैल को 14वीं मंजिल से कूदकर सैनी ने जान दे दी थी। उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट में एक महिला RAS अधिकारी पर बकाया भुगतान न करने का आरोप था। इसके आधार पर मृतक के पिता भानु प्रताप सैनी ने बिंदायका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

लेकिन महज एक दिन बाद ही उन्होंने पुलिस को नया आवेदन देकर केस वापस लेने की बात कही। उन्होंने प्रार्थना पत्र में लिखा कि उन्होंने मुकदमा जल्दबाजी और अधूरी जानकारी के आधार पर दर्ज कराया था। अब वे बिना किसी दबाव और पूरी होश में केस वापस लेना चाहते हैं और इस मामले में कोई पुलिस या कोर्ट कार्रवाई नहीं चाहते।
महिला अधिकारी ने दी सफाई
RAS अधिकारी मुक्ता राव ने भी मामले में अपना पक्ष रखा है। उन्होंने बताया कि फ्लैट निर्माण के लिए जो एग्रीमेंट किया गया था, उसके अनुसार समय-समय पर भुगतान किया गया। सैनी ने खुद हर भुगतान की एंट्री एक डायरी में की थी और प्राप्ति की पुष्टि भी की थी।
मुक्ता राव द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी के अनुसार:
- 3 अक्टूबर 2024 को ₹8 लाख कैश
- 7 नवंबर 2024 को ₹4 लाख
- 10 नवंबर 2024 को ₹3 लाख
- 17 दिसंबर 2024 को ₹3 लाख
- 9 मार्च 2025 को ₹1 लाख
- कुल मिलाकर 12 मार्च 2025 तक ₹20.50 लाख का भुगतान किया गया।
वायरल हुआ सैनी का पत्र
एक और दस्तावेज सामने आया है, जिसमें भारत कुमार सैनी ने लिखा है कि उन्होंने 12 मार्च 2025 तक ₹20.50 लाख प्राप्त किए। पूरे एग्रीमेंट की राशि ₹21.80 लाख थी, जिसमें ₹1.70 लाख एक्स्ट्रा काम का था। सैनी ने यह भी लिखा कि यदि उन्हें ₹1 लाख और मिल जाएं, तो वे आगे कभी किसी प्रकार की मांग नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने 12 मार्च को ₹1 लाख और 29 मार्च को ₹50,000 कैश भी लिए हैं।
फिलहाल केस को लेकर मृतक के पिता ने पीछे हटने का फैसला लिया है, जबकि महिला अधिकारी ने खुद को निर्दोष बताया है और साक्ष्य भी प्रस्तुत किए हैं। पुलिस अब पूरे मामले की कानूनी प्रक्रिया के अनुसार जांच कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- IAS के घर जेसीबी से तोड़फोड़ का मामला: SDM पर गिरी गाज, आदित्य जैन को हटाया, दबंगों ने किया था कब्जा
- Bihar Weather Report: बिहार के इन 4 जिलों में तेज गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने जिलों का हाल?
- यूपी वाले हो जाएं सावधान! प्रदेश के इन जिलों में होगी जमकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
- डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को फिर दिखाई अकड़, 50% टैरिफ लगाने के बाद भी बोले- ‘बात तब होगी, जब…,’
- MP MORNING NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन का रायसेन दौरा, करोड़ों की देंगे सौगात, प्राकृतिक आपदा अतिवृष्टि और बाढ़ पीड़ितों को देगे राहत राशि, RSS चीफ मोहन भागवत का कल से 2 दिवसीय इंदौर दौरा