Rajasthan News: जयपुर में ठेकेदार भारत कुमार सैनी की आत्महत्या मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। शुक्रवार, 18 अप्रैल को 14वीं मंजिल से कूदकर सैनी ने जान दे दी थी। उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट में एक महिला RAS अधिकारी पर बकाया भुगतान न करने का आरोप था। इसके आधार पर मृतक के पिता भानु प्रताप सैनी ने बिंदायका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

लेकिन महज एक दिन बाद ही उन्होंने पुलिस को नया आवेदन देकर केस वापस लेने की बात कही। उन्होंने प्रार्थना पत्र में लिखा कि उन्होंने मुकदमा जल्दबाजी और अधूरी जानकारी के आधार पर दर्ज कराया था। अब वे बिना किसी दबाव और पूरी होश में केस वापस लेना चाहते हैं और इस मामले में कोई पुलिस या कोर्ट कार्रवाई नहीं चाहते।
महिला अधिकारी ने दी सफाई
RAS अधिकारी मुक्ता राव ने भी मामले में अपना पक्ष रखा है। उन्होंने बताया कि फ्लैट निर्माण के लिए जो एग्रीमेंट किया गया था, उसके अनुसार समय-समय पर भुगतान किया गया। सैनी ने खुद हर भुगतान की एंट्री एक डायरी में की थी और प्राप्ति की पुष्टि भी की थी।
मुक्ता राव द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी के अनुसार:
- 3 अक्टूबर 2024 को ₹8 लाख कैश
- 7 नवंबर 2024 को ₹4 लाख
- 10 नवंबर 2024 को ₹3 लाख
- 17 दिसंबर 2024 को ₹3 लाख
- 9 मार्च 2025 को ₹1 लाख
- कुल मिलाकर 12 मार्च 2025 तक ₹20.50 लाख का भुगतान किया गया।
वायरल हुआ सैनी का पत्र
एक और दस्तावेज सामने आया है, जिसमें भारत कुमार सैनी ने लिखा है कि उन्होंने 12 मार्च 2025 तक ₹20.50 लाख प्राप्त किए। पूरे एग्रीमेंट की राशि ₹21.80 लाख थी, जिसमें ₹1.70 लाख एक्स्ट्रा काम का था। सैनी ने यह भी लिखा कि यदि उन्हें ₹1 लाख और मिल जाएं, तो वे आगे कभी किसी प्रकार की मांग नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने 12 मार्च को ₹1 लाख और 29 मार्च को ₹50,000 कैश भी लिए हैं।
फिलहाल केस को लेकर मृतक के पिता ने पीछे हटने का फैसला लिया है, जबकि महिला अधिकारी ने खुद को निर्दोष बताया है और साक्ष्य भी प्रस्तुत किए हैं। पुलिस अब पूरे मामले की कानूनी प्रक्रिया के अनुसार जांच कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- भारतमाला परियोजना घोटाला: जमीन दलाल हरमीत सिंह 14 मई तक न्यायिक हिरासत में, EOW की जांच जारी
- IPL 2025: धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, BCCI ने किया था खास इंतजाम, देखें वीडियो
- India-Pakistan War: कायर पाकिस्तान के हर हमले को एयर डिफेंस सिस्टम ने किया नेस्तनाबूत, 4 राज्यों के 26 शहरों पर ड्रोन से किया था हमला, 3 लोग जख्मी
- India-Pakistan War: अमेरिका का फिर आया बयान, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर कही ये बड़ी बात
- शराब घोटाला मामला: अनवर ढेबर की याचिका पर 23 मई को सुनवाई, 8 डिस्टलरी संचालकों को आरोपी बनाने की मांग, इधर कवासी लखमा की भी बढ़ी रिमांड