Rajasthan News: जालौर जिले के रानीवाड़ा से विधायक रतन देवासी से जुड़ा धमकी विवाद अब और पेचीदा हो गया है। मामला तब नया मोड़ लिया, जब एक महिला उद्यमी ने विधायक रतन देवासी और उनके परिवार पर धमकी देने का आरोप लगाया।

महिला उद्यमी ने वायरल वीडियो में कहा कि वह पहले भी विधायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुकी हैं और कई बार उनके द्वारा परेशान किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों जैसे आईजी, डीआईजी और एसपी से मदद मांगी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वह वर्तमान भजनलाल सरकार से इंसाफ की उम्मीद कर रही हैं।
इससे पहले, 22 सितंबर 2025 की देर रात रतन देवासी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दावा किया था कि उन्हें और उनके परिवार को पूर्व कांग्रेस मंत्री और उनके बेटे से खतरा है। उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कांग्रेस नेताओं और राजस्थान पुलिस को टैग किया था।
पढ़ें ये खबरें
- पंजाब : BKI के आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ पिंडी को अबू धाबी से भारत लाया गया, कई गंभीर वारदातों में रहा शामिल
- CG News : नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार, बारूद और निर्माण उपकरण बरामद
- Ayushmann Khurrana ने Thamma को बताया अपने लिए स्पेशल फिल्म, कहा- मेरे पास अलौकिक शक्तियां हैं …
- कब थमेगा आदमखोर का आतंक? भेड़िए ने लोगों का जीना दुश्वार, महिलाएं बच्चों का ‘सुरक्षा कवच’ बनकर रात में दे रही पहरा, खाक छान रहे वन विभाग जिम्मेदार!
- 201 करोड़ का दांव: भारतीय कंपनियों पर मॉर्गन स्टेनली ने खेला भरोसे का खेल, जानिए किसमें कितनी हिस्सेदारी