Rajasthan News: जालौर जिले के रानीवाड़ा से विधायक रतन देवासी से जुड़ा धमकी विवाद अब और पेचीदा हो गया है। मामला तब नया मोड़ लिया, जब एक महिला उद्यमी ने विधायक रतन देवासी और उनके परिवार पर धमकी देने का आरोप लगाया।

महिला उद्यमी ने वायरल वीडियो में कहा कि वह पहले भी विधायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुकी हैं और कई बार उनके द्वारा परेशान किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों जैसे आईजी, डीआईजी और एसपी से मदद मांगी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वह वर्तमान भजनलाल सरकार से इंसाफ की उम्मीद कर रही हैं।
इससे पहले, 22 सितंबर 2025 की देर रात रतन देवासी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दावा किया था कि उन्हें और उनके परिवार को पूर्व कांग्रेस मंत्री और उनके बेटे से खतरा है। उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कांग्रेस नेताओं और राजस्थान पुलिस को टैग किया था।
पढ़ें ये खबरें
- 10 करोड़ की ज्वेलरी लूट के मामले में बड़ा खुलासा, बिहार से दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में सामने आया मास्टर माइंड का नाम
- गूगल मैप ने उतारा घाट : Google Maps ने ‘थार’ को घाट की सीढ़ियों पर भेज दिया! श्रद्धालुओं और ड्राइवर की जान पर बन आई, देखें VIDEO
- CG Crime : कार सवार युवकों ने किया युवती का अपहरण, CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस हिरासत में चार आरोपी
- IMD के 151 साल पूरे, सरकार ने किया बड़ा ऐलान: दिल्ली, मुंबई समेत इन शहरों में लगेंगे 200 ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन
- Exclusive Credit Cards यूजर्स को झटका: कटौती से बढ़ी परेशानी, जानिए कार्डहोल्डर्स के लिए क्या-क्या बदला

