Rajasthan News: अलवर. भतीजी के जबरन प्रेम विवाह करने से नाराज चल रहे चाचा ने परिजनों के साथ मिलकर देर रात को सदर थाना इलाके के पहाड़ी बास गांव में भतीजी के ससुर और जेठ की लाठी और फरसे से काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में चाचा सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. मरने वालों में सूरज कुमार और उसका बेटा रोबिन शामिल हैं.
परिजनों ने बताया कि पहाडी बास गांव के शुभम ने उसी गांव की स्नेहा से गत 14 मई को कोर्ट मैरिज की थी. शुभम शादी के बाद अपने बड़े भाई रोबिन के पास गुडगांव रहने चला गया. उसका बड़ा भाई हरियाणा में फिश एक्वेरियम चलाता है.
बुधवार देर रात को गुडगांव से रोबिन अपने घर आ रहा था. पिता सूरज कुमार चिकानी बस स्टैंड से रोबिन को बाइक पर घर लेकर आ रहा था. इसी दौरान पहाड़ी बास में ही घर से करीब 50 मीटर दूर घात लगाकर बैठे स्नेहा के चाचा दयाल कुमार व चार-पांच अन्य लोगों ने पिता पुत्र पर लाठी और फरसे से हमला कर दिया. घटना का पता लगने पर सूरज के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की रिपोर्ट रोबिन के जीजा पवन कुमार ने सदर थाने में दर्ज कराई है.
दी थी जान से मारने की धमकी
हत्या का आरोपी दयाल कुमार अपनी भतीजी नेहा के शुभम से लव मैरिज करने से नाराज चल रहा था. दयाल झुंझुनूं में मैरिज होम में काम करता है. मृतक के परिजनों का कहना है कि लड़की के परिजनों ने उन्हें मारने की धमकी दी हुई थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राम कथा में भक्त बनकर आई महिला, गले से पलक झपकते ही पार कर दी सोने की चेन, पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 13 महिलाओं से लाखों का माल बरामद
- Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में वोटिंग शुरू होते ही अजित पवार ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- जो विधायक चुनकर आएंगे…
- UP By Election 2024 Voting : सीसामऊ में दांव पर लगी बीजेपी और सपा की प्रतिष्ठा, क्या भाजपा भेद पाएगी समाजवादी का किला?
- Maharashtra Assembly Elections LIVE: महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक सिर्फ 6.61% मतदान, गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 12.33% वोटिंग, शेष सीटों का जानें हाल
- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड और कोहरे का कहर, सीकर 7.2°C तक लुढ़का