Rajasthan News: अलवर. भतीजी के जबरन प्रेम विवाह करने से नाराज चल रहे चाचा ने परिजनों के साथ मिलकर देर रात को सदर थाना इलाके के पहाड़ी बास गांव में भतीजी के ससुर और जेठ की लाठी और फरसे से काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में चाचा सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. मरने वालों में सूरज कुमार और उसका बेटा रोबिन शामिल हैं.
परिजनों ने बताया कि पहाडी बास गांव के शुभम ने उसी गांव की स्नेहा से गत 14 मई को कोर्ट मैरिज की थी. शुभम शादी के बाद अपने बड़े भाई रोबिन के पास गुडगांव रहने चला गया. उसका बड़ा भाई हरियाणा में फिश एक्वेरियम चलाता है.
बुधवार देर रात को गुडगांव से रोबिन अपने घर आ रहा था. पिता सूरज कुमार चिकानी बस स्टैंड से रोबिन को बाइक पर घर लेकर आ रहा था. इसी दौरान पहाड़ी बास में ही घर से करीब 50 मीटर दूर घात लगाकर बैठे स्नेहा के चाचा दयाल कुमार व चार-पांच अन्य लोगों ने पिता पुत्र पर लाठी और फरसे से हमला कर दिया. घटना का पता लगने पर सूरज के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की रिपोर्ट रोबिन के जीजा पवन कुमार ने सदर थाने में दर्ज कराई है.
दी थी जान से मारने की धमकी
हत्या का आरोपी दयाल कुमार अपनी भतीजी नेहा के शुभम से लव मैरिज करने से नाराज चल रहा था. दयाल झुंझुनूं में मैरिज होम में काम करता है. मृतक के परिजनों का कहना है कि लड़की के परिजनों ने उन्हें मारने की धमकी दी हुई थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा