Rajasthan News: उदयपुर. पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ में सर्दी ने दस्तक दे दी है. शहर में को न्यूनतम तापमान 24 घंटे में 3 डिग्री गिरकर 13.4 डिग्री रहा, सीजन में यह अब तक का सबसे दूसरी ओर दिन का पारा भी 2 डिग्री गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस रह गया.

इस सीजन में पहली बार दिन और रात का पारा नवंबर के औसत के करीब आया है. यहां नवंबर में औसत अधिकतम तापमान 29.6 और न्यूनतम 12.0 रहता है. दिन में पारा गिरने के बावजूद दोपहर के समय धूप के कारण असर महसूस नहीं हुआ.

लेकिन मैदानों सूरज के अस्त होते ही शहरवासियों को ठंडी शनिवार हवा का सामना करना पड़ा. रात गहराने के एकाएक साथ सर्दी का अहसास भी बढ़ता रहा. बता गया. इस दें गत 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक दिन कम है का तापमान 31 से 32 डिग्री, जबकि रात का 16 से 17 डिग्री के इर्द-गिर्द घूम रहा था.

आगे इस हफ्ते पारे में नरमी के आसार विभाग और मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस सप्ताह तापमान में नरमी बनी रहेगी. मौसम साफ रहेगा. ऐसे में दिन और रात का पारा करीब 2 डिग्री और गिर सकता है. सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं भी चलेगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें