Rajasthan News: जयपुर कड़ाके की सर्दी वाले दिसंबर में तापमान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से लुढ़कने की बजाय बढ़ रहा है. बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री बढ़कर बीती रात 13.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

इसके अलावा बीती रात हल्की बारिश भी हुई, इसके असर से अधिकतम तापमान हल्की गिरावट के साथ 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को सांगानेर, वाटिका, शिवदासपुरा, चंदलाई, अजमेर रोड के एरिया पर सुबह बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई.

मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद आसमान साफ होने से तापमान 2 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट का अनुमान है और इससे सदर्दी बढ़ेगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें