Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने 25 मार्च को दिल्ली के एक होटल में अपने बेटे आशुतोष (Ashutosh) का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर राजनीति के कई बड़े चेहरे शामिल हुए, जिनमें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan), केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) जैसे दिग्गज शामिल थे.

गडकरी ने दी मजेदार सलाह – “कुछ भी बनना, नेता मत बनना”

सोशल मीडिया (Social Media) पर इस समारोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नितिन गडकरी आशुतोष को आशीर्वाद देते हुए मजेदार सलाह देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने आशुतोष से पूछा, “अभी क्या कर रहे हो?” फिर उन्होंने कहा, “बेटा, कुछ भी बनना, मगर नेता मत बनना!” इस पर हनुमान बेनीवाल समेत सभी मेहमान हंसने लगे. यह वीडियो ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर @ashokshera94 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे देखकर कई यूजर्स ने आशुतोष को जन्मदिन की बधाई दी.

हनुमान बेनीवाल ने शेयर की तस्वीरें

हनुमान बेनीवाल ने अपने ‘X’  अकाउंट पर इस खास मौके की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने अखिलेश यादव, नितिन गडकरी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, गिरिराज सिंह, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu), केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (Krishan Pal Gurjar), चूरू से कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां (Rahul Kaswan), बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri), चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी (CP Joshi) और यूपी के डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) के साथ तस्वीरें साझा की हैं.

बीजेपी की ज्योति मिर्धा को हराकर बने सांसद

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party – RLP) के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) से चुनाव लड़ा और बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) को 41,215 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. यह उनकी लगातार दूसरी लोकसभा जीत है.

बीजेपी से गठबंधन तोड़कर कांग्रेस से जुड़े

2019 के लोकसभा चुनाव में बेनीवाल ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और पहली बार नागौर से सांसद बने थे. हालांकि, केंद्र सरकार (Central Government) के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ उन्होंने 2021 में बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिया. 2024 के चुनाव से पहले उनकी पार्टी RLP ने कांग्रेस (Congress) से गठबंधन कर लिया. इस गठबंधन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने भी उनका समर्थन किया.