Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने अदालती आदेश की चार साल बाद भी पालना नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार पर पचास हजार रुपए हर्जाना लगाया है.
कोर्ट ने आदेश की पालना के लिए राज्य सरकार को 27 सितंबर तक का समय देते हुए कहा कि आदेश की पालना नहीं होने पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक हाजिर होकर शपथ पत्र के जरिए स्पष्टीकरण पेश करें. साथ ही हर्जाना राशि दोषी अधिकारियों से वसूल करने की छूट दी है. न्यायाधीश महेन्द्र कुमार गोयल ने गुड्डी देवी की अवमानना याचिका पर यह आदेश दिया. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि आगामी सुनवाई तक आदेश की पालना हो जाने पर दोनों अधिकारियों को हाजिर होने की जरूरत नहीं है.
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से आदेश की पालना के लिए एक सप्ताह का समय मांगा गया. याचिकाकर्ता पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि करीब 4 साल पहले सरकार को परिलाभ देने का आदेश दिया गया, लेकिन अब तक पालना नहीं की गई. ऐसे में दोषी अधिकारियों को अवमानना के लिए दंडित किया जाए.
हाईकोर्ट ने अक्टूबर 2019 में कांस्टेबल भर्ती-2018 के अंतर्गत याचिकाकर्ता को नियुक्ति देकर परिलाभ देने का आदेश दिया था. इसके बावजूद याचिकाकर्ता को परिलाभ नहीं दिए गए. इसको लेकर यह अवमानना याचिका पेश की गई थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी