Rajasthan News: श्रीगंगानगर. राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के कार्यक्रम राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम आंकलन प्रथम के दौरान स्कूलों का निरीक्षण न करने वाले शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा निदेशालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रदेश में चल रहे इस कार्यक्रम में जहां शिक्षा विभाग लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है.
वहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारी इस दौरान कोताही बरत रहे हैं. जानकारी के अनुसार अतिरिक्त शिक्षा निदेशक अशोक कुमार ने राज्य की विभिन्न डाइट में कार्यरत 110 शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जबाब मांगा है. जबाब न देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय स्कूलों में चल रहे राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम आंकलन प्रथम को लेकर शिक्षा निदेशालय ने 30 अक्टूबर को शाला संबलन एप्प पर निरीक्षण करने व आरकेएसएमबीके आंकलन परीक्षा प्रथम का विद्यालयों में जाकर निरीक्षण करने के आदेश जारी किए थे. इसके अंतर्गत डाइट में कार्यरत शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी.
वहीं शिक्षा अधिकारियों द्वारा दिए गए निरिक्षणों का परीक्षण करने पर पाया गया कि शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया. जिस पर शिक्षा निदेशालय ने कर्मचारियों के कार्य को राजकीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता व गंभीर लापरवाही माना. विभाग ने अधिकारियों को नोटिस जारी कर 15 दिन में लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने की बात कहते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कॉमन सिविल कोड देवत्व पर प्रहार, CM धामी पर भड़के हरीश रावत, बोले- लव जिहाद के लोगों को लाइसेंस दे दिया
- गुलाबी साड़ी वाली ‘भाभी जी’ का स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस, दूध सी सफेद कमर दिखाते हुए लगाए जोरदार ठुमके, खूबसूरती ऐसी कि आइना भी शर्मा जाए, वीडियो को देखने के बाद अपने सभी क्रश को जाएंगे भूल
- Rajastan News: राजस्थान में हरियाणा पुलिस पर हमला: आरोपी छुड़ाया, गाड़ी के ड्राइवर का अपहरण
- पटाखा बाजार में लगी भीषण आगः कई दुकानें जलकर खाक, फायर ब्रिगेड के 4 गाड़ियों की मदद से आग पर पाया काबू
- ‘AAP मतलब अवैध आमदनी वाली पार्टी’, केंद्रीय मंत्री अमित शाह का केजरीवाल पर करारा प्रहार, कहा- 5 फरवरी आप-दा को विदाई देने नरेलावासी संकल्पित