Rajasthan News: अजमेर शहर में बिजली संबंधी अनियमितताओं पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने टाटा पावर के अफसरों से कहा कि सात दिन में हालात नहीं सुधरे तो राज्य सरकार फ्रेंचाइजी एम.ओ.यू. पर पुनर्विचार करेगी। टाटा पावर आमजन के फोन उठाए और समाधान करें। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने जिला कलक्टर और अजमेर डिस्कॉम को भी सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए। उनके निर्देशों के तहत डिस्कॉम ने भी टाटा पावर को नोटिस देकर जवाब तलब किया है।
अजमेर शहर में बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर गुरूवार को शहर के लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मुलाकात की। इस पर संज्ञान लेते हुए देवनानी ने तुरंत टाटा पावर के अफसरों को फोन लगा कर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि टाटा पावर को शहर की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए फ्रेंचाइजी दी गई थी। लेकिन लम्बे समय से आमजन टाटा पावर की कार्यशैली और अव्यवस्थाओं से नाराज हैं। बिजली कटौती और गायब रहने की समस्याएं सामने आ रही हैं। टाटा पावर अपनी कार्यशैली सुधारे या कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
उन्होंने टाटा पावर को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में अपनी कार्यशैली, रवैये, समस्या समाधान और आमजन को जवाब देने की स्थिति सुधारे। अगर टाटा पावर सुधार नहीं करता है तो राज्य सरकार से बात कर फ्रेंचाइजी एम.ओ.यू. पर पुनर्विचार किया जाएगा। टाटा पावर सभी कार्यालयों पर मैन पावर बढ़ाए, मेंटीनेंस और सुधारों पर ध्यान दें, लोड कैपेसिटी बढ़ाए और कामकाज के हाल सुधारे।
विधानसभा अध्यक्ष ने जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित और अजमेर डिस्कॉम के चीफ इंजीनियर मुकेश बाल्दी को भी निर्देश दिए कि इस लापरवाही के खिलाफ सख्त एक्शन लें। टाटा पावर अगर एम.ओ.यू. के नियम व शर्तों का उल्लंघन कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करें। टाटा पावर की जनता के प्रति जवाबदेही तय होनी चाहिए।
अजमेर डिस्कॉम ने भी टाटा पावर को नोटिस देकर जवाब तलब किया है। डिस्कॉम ने अपने नोटिस में कहा कि टाटा पावर यह बताए कि अजमेर शहर में एल.टी. व एच.टी. लाईन्स संबंधी मेंटिनेंस के लिए विद्युत क्षेत्र में वर्तमान में कितनी मैन पावर टीम कार्य कर रही है। उनके अधीनस्थ कितने कर्मचारी कार्यरत है। वर्तमान में कार्यरत सभी कर्मचारियों के नाम व पदवार मय योग्यता, अनुभव आदि की जानकारी उपलब्ध कराएं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 18 January Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन…
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती