Rajasthan News: राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 8 फरवरी से आरंभ हो गयी है। मुख्य निवार्चन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया के लिए राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा को रिटर्निंग ऑफिसर एवं सुरेश चंद पारीक को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक विधानसभा में जमा किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी विधानसभा के कमरा नं. 110 से नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं एवं कमरा नं. 106 में जमा करा सकते हैं। नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को जमा कराया जा सकता है। रिटर्निंग ऑफिसर की अनुपस्थिति में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नामांकन पत्र स्वीकार करेंगे।
गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 फरवरी को विधानसभा के कमरा नं. 751 में होगी। अभ्यर्थी 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन सायं 5 बजे से होगी। चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी से पूर्व सम्पन्न कर ली जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए निर्वाचन सम्पन्न होना है, जो 3 अप्रैल 2024 को रिक्त हो रही हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Story of Penny Stock: इस शेयर्स ने कैसे भरी उड़ान, निवेशक हो गए मालामाल, जानिए आज कितने प्रतिशत उछला स्टॉक ?
- Hair Care Tips : ये आठ सुपरफूड बालों के लिए हैं वरदान, बालों को बनाएं घने, लंबे और शायनी …
- Delhi Election 2025: बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुईं सीएम आतिशी, कहा-‘ मेरे 80 साल के पिता को गाली देने पर उतर आएंगे..
- BSP में बड़ा हादसा : ब्लास्ट होने से बाहर आया हॉट मेटल, प्लांट में मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO…
- एक चुटकी ‘तंबाकू’ की कीमत तुम क्या जानो… झारखंड में एक चुटकी खैनी के लिए नाबालिग ने की अंधाधुंध फायरिंग, ट्रक ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल