RSMSSB Rajasthan ANM, GNM Recruitment: प्रदेश में एएनएम, जीएनएम भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) और नर्स (जीएनएम) के पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अधिसूचनाएं जारी कर दी है।

6 जुलाई 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार एएनएम के 2058 पदों और नर्स के 1588 पदों समेत कुल 3646 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।

आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी, उम्मीदवार 8 अगस्त 2023 की रात 11.59 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।

राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) बनने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ-साथ एएनएम या हेल्थ वर्कर का कोर्स किया होना चाहिए। साथ ही, राज्य नर्सिंग परिषद से बी ग्रेड नर्स के तौर पर पंजीकृत होना चाहिए।

आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आप वेबसाइट पर जाकर और अधिक जानकारी ले सकते हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें