Rajasthan News: जोधपुर. विवेक विहार थाना पुलिस ने जोधपुर सेंट्रल जेल स्थित जेल प्रहरी के क्वाटर से प्रदेश के सबसे बड़े ड्रग डीलर को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया है. ड्रग पेडलर अपने एक अन्य साथी के साथ जोधपुर सेंट्रल जेल के 2 जेल प्रहरियों के जेल में बने क्वार्टर में ठहरा हुआ था. बताया जा रहा है, कि कुख्यात महिला ड्रग डीलर सुमता विश्नोई का करीबी है.
पुलिस की जानकारी अनुसार पकड़ा गया पेडलर प्रदेश में करोड़ों कीडील करने के लिए जोधपुर आया था. पुलिस ने इसके पास से करीब एक करोड़ की एम ड्रग जब्त की हैं. विवेक विहार थाना पुलिस की ओर से दो दिन तक नजर रखने के बाद शनिवार सुबह इसे गिरफ्तार किया. विवेक विहार थानाधिकारी जितेंद्रसिंह ने बताया, सांचौर निवासी एमडी ड्रग डीलर प्रदीप विश्नोई उर्फ पीराराम, सांचौर निवासी हरनाम विश्नोई, सांचौर निवासी और सेंट्रल जेल प्रहरी दिनेश विश्नोई को गिरफ्तार किया.
वहीं दूसरा जेल प्रहरी सांचौर निवासी प्रभुराम विश्नोई फरार हो गया है. पुलिस ने प्रदीप ईराम के पास से शुद्ध क्वालिटी का 328 ग्राम एमडी पाउडर बरामद किया है. इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार को ही इसके जोधपुर आने की सूचना मिली थी. इसके बाद शनिवार सुबह इसे गिरफ्तार किया गया.
सांचौर के रहने वाले हैं जेल प्रहरी
थानाधिकारी ने बताया कि सेंट्रल जेल में तैनात प्रहरी दिनेश विश्नोई व प्रभुराम को जेल के अंदर सरकारी क्वाटर मिले हुए हैं. दोनों प्रहरी सांचौर के रहने वाले होने से प्रदीप व उसके साथी हरनाम को दोनों ने अपने क्वार्टर में ठहरा रखा था. पुलिस ने बताया, ड्रग सप्लाई में इन दोनों की भूमिका भी संदिग्ध है. इसपर पुलिस ने दिनेश को तो पकड़ लिया लेकिन दूसरा जेल प्रहरी प्रभुराम फरार हो गया.
महिला तस्कर सुमता का करीबी
कुख्यात तस्कर प्रदीप, लेडी ड्रग तस्कर सुमता विश्नोई का करीबी बताया जा रहा है. प्रदेशभर के पुलिस थानों में इसके खिलाफ तस्करी के मामले दर्ज हैं. इसका पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर व जैसलमेर में इसका बड़ा नेटवर्क है. वहीं यह 15 मामलों में फरार बताया जा रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खतरे में स्टूडेंट्स का भविष्य! एक लाख छात्रों के लिए केवल 31 शिक्षक, ऐसे खुली जीवाजी यूनिवर्सिटी के फर्जीवाड़े की पोल
- महाकुंभ में ‘महाभारत’: रात में साधुओं ने ठेकेदार समेत 15 लोगों को जमकर पीटा, 8 लोगों का फटा सिर, जानिए पूरा मामला
- नाराज वकीलों ने किया धरना, कई केस हुए लंबित
- SpadeX मिशन की सफल डॉकिग पर सीएम साय ने इसरो और देशवासियों को दी बधाई, कहा- अंतरिक्ष में भारत की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि
- Samsung Galaxy S25 Ultra: AI तकनीक में नए आयाम, Sketch to Image फीचर से लेकर स्मार्ट असिस्टेंट तक…