Rajasthan News: अजमेर. शहर में प्लास्टिक फैक्ट्री संचालक को सुपारी लेकर कत्ल होने से बचाने की धमकी देकर फिल्मी अंदाज में अपहरण कर ले जाने और फिर पिस्टल के दम पर गांव के चौराहे पर घुटनों के बल बैठाकर 20 लाख रुपए फिरौती वसूल कर फरार हुए कुख्यात बदमाश कूका उर्फ कूका डॉन उर्फ सलमान को पुलिस ने उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
उनके पास से फिरौती की रकम से खरीदी गई एक एटियोस कार भी बरामद कर ली गई है. पुलिस अब फिरौती की बाकी रकम के साथ वारदात में प्रयुक्तपिस्टल एवं अन्य हथियारों के साथ उसके गिरोह के बाकी गुर्गों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. कूका कुख्यात बदमाश मोखम सिंह का सगा भांजा है. फौरी पूछताछ में मालूम हुआ गिरोह ऐसी वारदातें अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए अंजाम देता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों में ग्राम सोमलपुर निवासी कूका उर्फ कूका डॉन उर्फ सलमान (24) पुत्र ताजू खान चीता, हरियाली का बाड़िया, सोमलपुर निवासी साजन (25) पुत्र सत्तार चीता तथा गांव लसानिया प्रथम, ब्यावर निवासी फिरोज (25) पुत्र अशरफ मेहरात शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई के अनुसार इनमें से कूका तथा साजन को पुलिस टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से एक एटियोस कार बरामद की गई है जो कि दोनों ने यहां से फरार होने के बाददिल्ली में 2 लाख रुपए में खरीदना बताया है. जबकि फिरोज को पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र के जरिए पहले ही दबोच लिया था. शहर में इस तरह की संगीन वारदात अंजाम देने की रिपोर्ट गत 19 जून को चंद्रवरदायी नगर निवासी प्लास्टिक फैक्ट्री संचालक नरेश मनकानी पुत्र भगवानदास ने रामगंज पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी.
यह है आरोपियों का रिकार्ड
थाना प्रभारी खींची के अनुसार पकड़े गए बदमाशों में से कूका पर रामगंज पुलिस थाने में नाबालिग बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने चोरी, लूट, मारपीट जैसे प्रकरणों में 4 तथा गांधी नगर पुलिस थाने में बलात्कार के आरोप में भी मुकदमा दर्ज है. जबकि उसके साथी साजन के खिलाफ रामगंज एवं अलवरगेट पुलिस थानों में मारपीट करने जैसे अपराधों के संबंध में तीन मुकदमे दर्ज हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…