Rajasthan News: अजमेर. राजस्व ग्राम कोटड़ा में तेलंगाना सरकार को गेस्ट हाउस के लिए आवंटित भूमि का आवंटन निरस्त होने के बाद अब वह भूमि एवं उससे सटी एडीए स्वामित्व की भूमि पर राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय बनाने की कवायद चल पड़ी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा ने अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्य. के. को पत्र लिखकर यह भूमि चिकित्सा विभाग को आवंटित करने का आग्रह किया है.

डॉ. रंगा ने पत्र में उल्लेख किया है कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत कोटड़ा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाना सेटेलाइट चिकित्सालय के निर्माण के लिए 28 हजार 500 वर्गमीटर भूमि की आवश्यकता है. जबकि वर्तमान में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 1250.64 वर्गमीटर क्षेत्र में संचालित है.

इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप स्थित तेलंगाना स्टेट गेस्ट हाउस आवंटन की निरस्त भूमि व उससे संलग्न रिक्त भूखण्ड चिकित्सा विभाग को आवंटित किया जाए ताकि निश्चित समयावधि में यहां सेटेलाइट चिकित्सालय का निर्माण कराया जा सके. सूत्रों के मुताबिक उक्त भूमि एडीए की कोटड़ा आवासीय योजना में अन्य सामुदायिक सेवाओं के लिए आरक्षित भूमि में शामिल है. इसलिए चिकित्सा विभाग को आवंटित की जा सकती है.

क्षेत्रवासियों के भारी विरोध के कारण हुआ था आवंटन निरस्त

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में तत्कालीन भाजपा सरकार के रहते ही एडीए ने तेलंगाना राज्य के अल्पसंख्यक विभाग को फेसिलिटी सेंटर कम रुबाथ यानी गेस्ट हाउस के लिए यहां 5021.19 वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया था. उसके बाद तेलंगाना सरकार ने 2 करोड़ 40 लाख 35 हजार रुपए एडीए के खजाने में जमा कराने के बाद कांग्रेस राज में भवन निर्माण की स्वीकृति भी प्राप्त कर ली थी.

इस बीच कोटड़ा के क्षेत्रावासियों और भाजपा ने इस आवंटन को निरस्त करने के लिए आंदोलन चलाया था. राज्य में सत्ता बदलने के साथ ही अजमेर विकास प्राधिकरण प्रशासन ने तेलंगाना गेस्ट हाउस के लिए किए गए उक्त को आवंटन को अपनी बोर्ड में निरस्त करने का प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेजा था. जिसे सरकार ने मंजूर कर आवंटन निरस्तगी के आदेश जारी कर दिए थे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें