Rajasthan News: राजस्थान में में गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल आने रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से एक बिजनेसमैन को फिर धमकी भरा कॉल आया है। इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल कर फोन करने वाले ने धमकाया और कहा-पैसे दे दो, नहीं तो गोलियों से मार दूंगा।

धमकी भरे फोन कॉल के बाद पीड़ित बिजनेसमैन ने माणकचौक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार बनीपार्क निवासी एक बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि बड़ी चौपड़ पर उनकी साड़ियों की शॉप है। 22 दिसंबर की शाम 7 बजे वह शॉप पर बैठे थे। इसी दौरान उनके पास इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वाट्सऐप कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर कॉल करने वाले ने खुद का नाम रोहित गोदारा बताया और कहा- तुम राधेश्याम के पैसे क्यों नहीं दे रहे हो।

बिजनेसमैन ने जब राधेश्याम के बारे में पूछा तो उसने कहा कि बाद में पता चल जाएगा। तुम राधेश्याम के पैसे दे दो, वरना तुम्हें गोली मार दूंगा। जान से मारने की धमकी देकर कॉल काट दिया। धमकी भरा कॉल आने के बाद पीड़ित बिजनेसमैन ने पुलिस मे शिकायत दर्ज करा दी है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें