Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर देश में फोन टैपिंग को लेकर चिंता जताई है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में डर और अविश्वास का माहौल बन चुका है। यहां तक कि पति-पत्नी भी एक-दूसरे से फेसटाइम पर बात करने की सलाह दे रहे हैं, ताकि कोई उनकी बात न सुन सके।

अविश्वास का माहौल खतरनाक है
गहलोत बोले, अब लोगों को लगता है कि पता नहीं कब हमारा फोन टेप हो जाए। भले ही आज न हो रहा हो, लेकिन अगर जनता के मन में यह शक भी घर कर गया है, तो यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है। लोकतंत्र की बुनियाद ही पारदर्शिता और भरोसे पर टिकी होती है। अगर इसे मजबूत रखना है, तो चुनाव आयोग, न्यायपालिका, CBI और इनकम टैक्स जैसे संस्थानों को स्वतंत्र और सशक्त बनाना होगा।
बिहार में वोटर वेरिफिकेशन का मजाक
पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, बिहार में वोटर ID वेरिफिकेशन के नाम पर जो अभियान चलाया जा रहा है, वो पूरे देश में मजाक बन गया है। सुप्रीम कोर्ट के जज को भी कहना पड़ा कि चुनाव आयोग जिन दस्तावेजों की मांग कर रहा है, वो तो उनके पास भी नहीं हैं।
पुराने वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं
गहलोत ने आरोप लगाया कि एक महीने के अंदर वोटर वेरिफिकेशन जैसी प्रक्रिया को पूरा करना संभव नहीं है। अगर आप सिर्फ नए नाम जोड़ रहे होते, तो भी ठीक था। लेकिन अब ऐसे लोगों के नाम भी हटाए जा रहे हैं जो दस-दस बार वोट डाल चुके हैं। ये लोकतंत्र से खिलवाड़ है। इसी कारण सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल देना पड़ा।
पढ़ें ये खबरें
- दो महिलाओं को बेचने के आरोप से गांव में बढ़ा तनाव, फिर एक ने वीडियो कॉल कर बदली तस्वीर, कहा- अपनी मर्जी से आई, इधर दूसरी की तलाश जारी
- डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान, स्टाइपेंड रिवीजन और हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
- अश्लील डांस मामले में जांच पूरी, कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट, एसडीएम पर नियमों की अनदेखी का आरोप, इधर डांसर गिरफ्तार
- उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन: CM डॉ. मोहन ने महाकालेश्वर मंदिर के नए वेबसाइट का किया शुभारंभ, शंकर महादेवन के भजनों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन
- संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- ये दृश्य सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष

