Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर देश में फोन टैपिंग को लेकर चिंता जताई है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में डर और अविश्वास का माहौल बन चुका है। यहां तक कि पति-पत्नी भी एक-दूसरे से फेसटाइम पर बात करने की सलाह दे रहे हैं, ताकि कोई उनकी बात न सुन सके।

अविश्वास का माहौल खतरनाक है
गहलोत बोले, अब लोगों को लगता है कि पता नहीं कब हमारा फोन टेप हो जाए। भले ही आज न हो रहा हो, लेकिन अगर जनता के मन में यह शक भी घर कर गया है, तो यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है। लोकतंत्र की बुनियाद ही पारदर्शिता और भरोसे पर टिकी होती है। अगर इसे मजबूत रखना है, तो चुनाव आयोग, न्यायपालिका, CBI और इनकम टैक्स जैसे संस्थानों को स्वतंत्र और सशक्त बनाना होगा।
बिहार में वोटर वेरिफिकेशन का मजाक
पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, बिहार में वोटर ID वेरिफिकेशन के नाम पर जो अभियान चलाया जा रहा है, वो पूरे देश में मजाक बन गया है। सुप्रीम कोर्ट के जज को भी कहना पड़ा कि चुनाव आयोग जिन दस्तावेजों की मांग कर रहा है, वो तो उनके पास भी नहीं हैं।
पुराने वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं
गहलोत ने आरोप लगाया कि एक महीने के अंदर वोटर वेरिफिकेशन जैसी प्रक्रिया को पूरा करना संभव नहीं है। अगर आप सिर्फ नए नाम जोड़ रहे होते, तो भी ठीक था। लेकिन अब ऐसे लोगों के नाम भी हटाए जा रहे हैं जो दस-दस बार वोट डाल चुके हैं। ये लोकतंत्र से खिलवाड़ है। इसी कारण सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल देना पड़ा।
पढ़ें ये खबरें
- Cheteshwar Pujara Retire: 102 शतक, 3 तिहरे शतक, तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले पुजारा ने करियर में बनाए इतने रन…
- India Project-75: भारत के प्रोजेक्ट-75 से चीन-पाक में मची सनसनी; जर्मनी के साथ करेगी 70,000 करोड़ की डील
- अयोध्या के राजा का निधन : सीएम योगी ने जताया शोक, ‘मुखिया’ को दी श्रद्धांजलि
- Bilaspur News Update: हाईकोर्ट ने रद्द किया रिक्शा चालक के खिलाफ एफआईआर, एयरपोर्ट रोड से हटाया अतिक्रमण, अवैध प्लाटिंग पर चला निगम का बुलडोजर
- महाकाल के दर पर बॉलीवुड के सितारे: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने भगवान महाकालेश्वर के किए दर्शन, फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज से पहले लिया आशीर्वाद