Rajasthan News: माइंस एवं पेट्रोलियम सचिव आनन्दी ने कहा है कि राज्य में कोल बेड मीथेन (सीबीएम) और अंडर ग्राउंड कोल गैसीफिकेशन (यूसीजी) को बढ़ावा देने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। उन्होंने सचिवालय में ऑयल इंडिया, राजस्थान गैस व पेट्रोलियम विभाग के विशेषज्ञ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा करने के साथ ही ऑयल इंडिया के अधिकारियों से इस दिशा में आगे काम करने को कहा है।
खान सचिव ने कहा कि प्रदेश में उपलब्ध लिगनाइट भण्डारों से सीबीएम और यूसीजी की संभावनाओं को तलाश कर गैस बैस्ड इकोनोमी का बढ़ावा दिया जा सकेगा। इससे राज्य में उर्जा के अतिरिक्त स्रोत विकसित होंगे। बता दें कि अमेरिका, कनाड़ा, आस्ट्रेलिया आदि देशों में कोल बेड मीथेन उर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है। उन्होंने ऑयल इण्डिया के अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में क्रूड ऑयल और गैस के खोज व दोहन के साथ ही सीबीएम के संभावना को एक्सप्लोर करें ताकि प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों का उर्जा के क्षेत्रा में और अधिक उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि भूमिगत कोयला गैसीकरण डीकार्बोनाइजेशन का विकल्प और उर्जा का स्रोत है।
खान सचिव ने चर्चा के दौरान ऑयल इंडिया की राज्य में चल रही गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी के साथ ही कच्चे तेल और गैस के उत्पादन आदि पर चर्चा की।
ऑयल इंडिया के कार्यकारी निदेशक अगाध मेधि ने बताया कि ऑयल इंडिया द्वारा बाघेवाला में 21 कुओं में क्रूड ऑयल और जैसलमेर में 19 कुओं से प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑयल इंडिया प्रदेश में निकाय क्षेत्रों में कम्प्रेस्ड बॉयो गैस सीबीजी के क्षेत्र में भी काम करना चाहती है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का विरोध, हजारों प्रदर्शनकारी वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर उतरे, एलन मस्क के खिलाफ भी नारे लगाए, Watch Video
- Bihar News: गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़, कुख्यात को लगी गोली
- चंदखुरी में स्थापित होने वाली भगवान श्रीराम की प्रतिमा के निर्माण में आई बाधा, मूर्तिकार ने बताई यह वजह…
- CG News: गांजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 नाबालिग समेत 13 आरोपी गिरफ्तार
- MP भीषण सड़क हादसे में तीन मौतः तेज रफ्तार कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो ने मौके पर और एक ने अस्पताल में तोड़ा दम