
Rajasthan News: जयपुर. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में शामिल हुए राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात की. ऊर्जा क्षेत्र में होने वाले नवाचार और अन्य गतिविधियों की जानकारी राजस्थान और गुजरात दोनों एक-दूसरे से नियमित साझा करने पर बातचीत हुई.

राजस्थान ऊर्जा के क्षेत्र में गुजरात की विशेषज्ञताओं का लाभ उठाएगा. इसके लिए अधिकारियों एवं विशेषज्ञों का एक दल जल्द ही गुजरात दौरे पर जाएगा. यह दल ऊर्जा में निवेश एवं उत्पादन को बढ़ावा देने वाली गुजरात की नीतियों का अध्ययन करेगा और राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में इन्हें लागू करने की संभावनाएं तलाशेगा.
गुजरात के मुख्यमंत्री भी राजस्थान आ सकते हैं. इस दौरान गुजरात के मुख्य सचिव राजकुमार, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा ममता वर्मा और गुजरात ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध निदेशक जयप्रकाश शिवहरे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
ऊर्जा मंत्री नागर ने हाइड्रो पम्प स्टोरेज सिस्टम से बिजली बनाने के गुजरात के अनुभव को राजस्थान में भी लागू करने में दिलचस्पी दिखाई. उन्होंने कहा इससे पीक आवर्स में किसानों की बिजली की मांग को पूरी किया जाना सम्भव हो सकेगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बिल्कुल रिस्क नहीं लेने का बावा! होली पर तिरपाल से ढकी जाएंगी मस्जिदें, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए हैं ये इंतजाम
- CG News : जवानों को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों को पैसे भेजने वाला सहयोगी गिरफ्तार
- कांग्रेस MLA के सिर पर बैठा बंदर: खाटू श्याम यात्रा के दौरान रास्ते में दिखाया करतब, भगवान शिव को अपशब्द कहने पर विवादों में रहे विधायक
- ये तो चीटिंग है : दिखाया किसी और को, शादी किसी और से… मंडप में हुआ फर्जी बारात लेकर पहुंचे दुल्हे का भंडाफोड़, ऐसे ठगी करता था गिरोह
- होली खेलने के दौरान चोटिल हुए चिराग पासवान, दाएं पैर में लगी चोट, कार्यक्रम को अधूरा छोड़कर निकले